21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढें, ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद क्या बोले सचिन

नयी दिल्ली/पुणे : कप्तान स्टीवन स्मिथ (109) की शानदार शतकीय पारी और लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओकीफ की घातक गेंदबाजी (35/6) की बदौलत पुणे टेस्ट में पहले टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया जिसके बाद से भारतीय क्रिकेट प्रेमी नाराज हैं. इस हार को लेकर क्रिकेट के भगवान सचिन […]

नयी दिल्ली/पुणे : कप्तान स्टीवन स्मिथ (109) की शानदार शतकीय पारी और लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओकीफ की घातक गेंदबाजी (35/6) की बदौलत पुणे टेस्ट में पहले टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया जिसके बाद से भारतीय क्रिकेट प्रेमी नाराज हैं. इस हार को लेकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि हम श्रृंखला नहीं हारे हैं. एक हार का यह मतलब नहीं कि हम वापसी नहीं कर सकते हैं. ये बातें तेंदुलकर ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कही.

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हार के बावजूद भारतीय टीम का समर्थन करते हुए कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया पुणे में पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद वापसी करेगी. भारत को पहले टेस्ट में 333 रन से शिकस्त झेलनी पडी और टीम दोनों ही पारियों में 110 रन बनाने में भी नाकाम रही. आज सुबह यहां नई दिल्ली मैराथन को हरी झंडी दिखाने वाले तेंदुलकर ने कहा कि चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अभी कुछ तय नहीं है.

मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद तेंदुलकर ने कहा, कि भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला पर बात करुं तो यह हमारे लिए कडा टेस्ट मैच था. लेकिन यह खेल का हिस्सा है. इस हार का मतलब यह नहीं कि हमने श्रृंखला गंवा दी, श्रृंखला में अब भी कुछ तय नहीं है. उन्होंने कहा, कि भारतीय टीम के जज्बे को जानने के कारण मुझे पता है कि वे वापसी करेंगे. आस्ट्रेलियाई टीम को भी इस बारे में पता है क्योंकि जब हम उन्हें हराते हैं तो हमें भी पता होता है कि वे कडी वापसी करेंगे. मुझे कोई संदेह नहीं है कि भारतीय टीम वापसी करेगी और कडी प्रतिस्पर्धा देगी.

तेंदुलकर ने कहा कि प्रत्येक टीम और खिलाडी के करियर में मुश्किल लम्हें आते हैं और यही खेल को रोमांचक बनाता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जडने के बाद 2013 में संन्यास लेने वाले तेंदुलकर ने कहा, कि अच्छे लम्हें भी होते हैं और मुश्किल लम्हें भी और यह इस पर निर्भर करता है कि आप गिरने के बाद अपने पैरों पर फिर कैसे खडे होते हो और प्रतिस्पर्धा देते हो। यही चीज खेल को रोमांचक बनाती है. खिलाडी इसी के लिए खेलते हैं.”

मैराथन के बारे में तेंदुलकर ने कहा, कि इस मैराथन के बारे में सकारात्मक चीज यह है कि लोगों को अधिक जोडा जा रहा है, इसका हिस्सा बनाया जा रहा है और वे बेहतर स्वस्थ जीवशैली अपना रहे हैं. इसमें हिस्सा लेने वाले दिल्ली के लोगों में काफी उत्साह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें