10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजिंक्य रहाणे की जगह लेंगे करुण नायर, बांग्लादेश से बेमेल मुकाबले को तैयार टीम इंडिया

हैदराबाद : बांग्लादेश के साथ गुरुवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय टेस्ट मैच के ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया में रणनीतिक फेर-बदल की गयी है. टीम में अब अजिंक्य रहाणे के स्थान पर करुण नायर को शामिल किया गया है. टीम में बदलाव की घोषणा करते हुए कप्तान विराट कोहली ने कहा कि […]

हैदराबाद : बांग्लादेश के साथ गुरुवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय टेस्ट मैच के ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया में रणनीतिक फेर-बदल की गयी है. टीम में अब अजिंक्य रहाणे के स्थान पर करुण नायर को शामिल किया गया है. टीम में बदलाव की घोषणा करते हुए कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह पिछले दो सालों से कड़ी मेहनत कर रहा है और वह टेस्ट फॉर्मेट के हिसाब से हमारी टीम के लिए एक मजबूत बल्लेबाज है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ टेस्ट मैच समाप्त होने के तुरंत बाद टीम को न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलने हैं. ऐसे में वह न्यूजीलैंड से मुकाबले के लिए हल्की टीम के साथ मुकाबला नहीं कर सकते.

उधर दूसरी ओर, यह उम्मीद की जा रही है कि बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा गुरुवार से हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रहे मैच में भारी रहेगा. चूंकि दुनिया की नंबर एक टीम और नौवीं रैंकिंग वाली टीम के बीच यह मुकाबला पूरी तरह से बेमेल है. रैंकिंग के हिसाब से देखें, तो यह मुकाबला बेमेल ही है. फिर भी क्रिकेट तो अनिश्चितताओं का खेल है. बांग्लादेश के लिए यह ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि भारतीय सरजमीं पर वे पहला टेस्ट खेल रहे हैं. भारत के लिए यह लय बरकरार रखने की कोशिश होगी, जिसने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी बेहतर टीमों को हराया है.

पांच दिनी क्रिकेट में बांग्लादेश उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाया है जो उसने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अक्सर कर दिखाया है. पिछले महीने पहली पारी में 550 रन के करीब रन बनाने के बाद उसे न्यूजीलैंड के हाथों पराजय झेलनी पड़ी. इससे साबित होता है कि टेस्ट दर्जा हासिल होने के 16 साल बाद भी टीम जीत का फार्मूला नहीं खोज सकी है. पिछली बार भारत और बांग्लादेश ने फतुल्लाह में टेस्ट खेला था, जब बारिश ने बांग्लादेश को हार से बचा लिया था. इस बार टीम में मुस्तफिजुर रहमान जैसा तूफानी गेंदबाज भी नहीं है जो इस मैदान से बखूबी वाकिफ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें