नयी दिल्ली : विजडन क्रिकेर्ट्स अलमानेक के कवर पेज पर इस बार विराट कोहली छाये रहेंगे. पत्रिका के कवर पेज पर विराट कोहली रिवर्स स्वीप लगाते दिख रहे हैं. विजडन के कवर पेज पर स्थान पाने वाले विराट कोहली दूसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ही एक मात्र भारतीय खिलाड़ी थे जिसे विजडन के कवर पेज पर स्थान मिला.
इंग्लैंड को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हराने के कारण विराट कोहली इन दिनों काफी चर्चा में हैं और यही कारण है कि उन्हें विजडन के कवर पेज पर स्थान दिया गया है. पत्रिका अप्रैल 2017 में बाजार में आएगी. इससे पहले विजडन के 151वें संस्करण के कवर पेज पर सचिन तेंदुलकर ने जगह बनायी थी. पत्रिका के कवर पेज पर सचिन तेंदुलकर की आखिरी पारी की तसवीर छपी थी.