8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी के पास काफी अनुभव, कप्तान बने रहना चाहिए : कपिल

चेन्नई : भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को लगता है कि सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के पास काफी अनुभव है और उन्हें तब तक टीम की अगुवाई करना जारी रखना चाहिए जब तक वह इस काम के लिये अच्छे हैं. कोहली बतौर टेस्ट कप्तान बेहतरीन काम कर रहे […]

चेन्नई : भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को लगता है कि सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के पास काफी अनुभव है और उन्हें तब तक टीम की अगुवाई करना जारी रखना चाहिए जब तक वह इस काम के लिये अच्छे हैं.

कोहली बतौर टेस्ट कप्तान बेहतरीन काम कर रहे हैं, और समय समय पर ऐसी बातें भी चलती रहती हैं कि उन्हें सीमित ओवरों की भी कप्तानी सौंप देनी चाहिए. कपिल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लोगों को इसका जवाब ढूंढना चाहिए कि क्या हम धौनी को यह पूछने के लिये तैयार हैं. यह ज्यादा अहम है. मुझे लगता है कि अगर वह अच्छा कर रहा है तो उसे जारी रखना चाहिए. जब समय आयेगा तो धौनी शायद सभी तीनों प्रारुपों से बाहर हो जायेगा. ”

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि इस समय यह ज्यादा महत्वपूर्ण है कि धौनी अच्छा काम कर रहा है. मुझे लगता है कि उसके पास अपार अनुभव है और उसे जारी रहना चाहिए. ” धौनी और कोहली की बतौर कप्तान तुलना के बारे में पूछने पर कपिल ने कहा, ‘‘इसका जवाब देना जल्दबाजी होगी और एक बात और कि दो व्यक्ति अलग होते हैं और प्रत्येक व्यक्ति अलग है. कोहली खुद को व्यक्त करता है जबकि धोनी शांत और चुप रहता है. मुझे लगता है कि तुलना करना बहुत मुश्किल है क्योंकि दोनों की अलग टीमें हैं और दोनों का रवैया अलग है. ”

उन्होंने कहा, ‘‘चीजें बदल गयी हैं. कल आप मुझसे इन दोनों की तुलना बतौर कप्तान सौरव गांगुली से करने को कहोगे. इसलिये प्रत्येक कप्तान अपनी चीजें, आक्रामकता और प्रेरणा लेकर आता है लेकिन यह निर्भर करता है कि आप इन चीजों का इस्तेमाल सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करने के लिये कैसे करते हो. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें