20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेटर जयंत यादव को योगेंद्र यादव ने बताया भतीजा, सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रिया

मुंबई : टीम इंडिया के ऑलराउंडर जयंत यादव ने आज इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे टेस्‍ट के चौथे दिन शानदार शतक जमाकर तहलका मचा दिया है. देशभर में यादव के प्रर्दशन की सराहना हो रही है. उन्‍होंने नौवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करते हुए शतक जमाया और ऐसा करने वाले वो पहला भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं. […]

मुंबई : टीम इंडिया के ऑलराउंडर जयंत यादव ने आज इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे टेस्‍ट के चौथे दिन शानदार शतक जमाकर तहलका मचा दिया है. देशभर में यादव के प्रर्दशन की सराहना हो रही है. उन्‍होंने नौवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करते हुए शतक जमाया और ऐसा करने वाले वो पहला भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं.

सोशल मीडिया पर जयंत यादव की चर्चा हो रही है. उन्‍हें लोगों से बधाई संदेश इतने मिल रहें कि ट्विटर पर जयंत यादव ट्रेंड भी करने लगा. इस बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और अब अपनी नयी पार्टी बनालेने वाले योगेंद्र यादव ने जयंत यादव के साथ रिश्‍ते की बात बताकर सनसनी फैला दिया है.


https://twitter.com/rraj68/status/807931789415059456
https://twitter.com/sheoranviren/status/807858241485074433

योगेंद्र यादव ने अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा, एक चाचा के तौर पर मैं जयंत यादव के नौवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करते हुए शतक लगाने पर जश्‍न मना रहा हूं, मजा आ गया. योगेंद्र यादव के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर मजा लिया और उन्‍हें बधाई के साथ-साथ कई सुझाव भी दे दिये. सोशल मीडिया पर जयंत यादव को अपना भतीजा बताने पर लोगों ने योगेंद्र यादव की जमकर खिंचाई भी कर रहे हैं.
इधर जयंत यादव ने कहा कि घरेलू स्तर पर वह हमेशा ही उपयोगी बल्लेबाज रहे हैं. जयंत ने 104 रन की शानदार पारी खेली, इससे भी महत्वपूर्ण यह रहा कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन कप्तान विराट कोहली के साथ आठवें विकेट के लिये रिकार्ड 241 रन की भागीदारी निभायी और कप्तान ने 235 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली. इन दोनों के शानदार प्रदर्शन ने मेहमान टीम की वापसी की उम्मीदों को लगभग तोड दिया और दूसरी पारी में 182 रन पर छह विकेट चटकाकर गेंदबाजों ने उन्हें हार के करीब पहुंचा दिया. दिल्ली में जन्मा 26 साल का खिलाडी रणजी ट्राफी में पडोस के राज्य हरियाणा की ओर से खेलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें