किंगस्टन : वेस्टइंडीज के स्टार आलराउंडर और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने अपनी गर्लफ्रेंड जेसिम लारा से शादी कर ली है. इस बात की सूचना देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘पुट गॉड फर्स्ट एंड ही विल शो यू द वे’. इस तसवीर में रसेल और लारा ने वेडिंग सूट और गाउन पहना है और दोनों ही बहुत खुश नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BIaYy09gUX0/
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में रसेल ने लारा से सगाई की थी और अब 2016 में दोनों ने शादी कर ली है. लारा आईपीएल के दौरान रसेल के साथ भारत भी आयीं थी और उन्हें हमेशा रसेल को चियर करते देखा गया था. रसेल और लारा ने शाहरुख खान के साथ तसवीर भी खिंचवाई थी.जेसिम लारा वेस्टइंडीज की मशहूर मॉडल हैं और काफी खूबसूरत भी हैं. इन दोनों के रिश्ते काफी मधुर रहे हैं.