मुंबई : टीम इंडिया के हीट मैन रोहित शर्मा इन दिनों क्रिकेट के मैदान से बाहर छुट्टी का मजा ले रहे हैं. छुट्टी के लिए वो अपनी पत्नी के साथ दूसरी बार हनीमून के लिए निकल गये हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी और पत्नी रितिका की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो हनीमून के लिए रोम जा रहे हैं.
रोहित शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा कि फाइनलीहनीमूनटाइम. उन्होंने एतिहाद एयरवेज को अच्छी सर्विस के लिए शुक्रिया कहा.रोहित शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, रोम पहुंच गया. अच्छी सर्विस के लिए एतिहाद एयरवेज को शुक्रिया. यात्रा को फूड और स्टाफ ने स्पेशल बनाया.
Finally honeymoon time!! So impressed with @EtihadAirways #Reimagined #EtihadAirways pic.twitter.com/ueV3tvVw6a
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 2, 2016
Touchdown in Rome!Long flight but @EtihadAirways made it so special with the amazing food & staff #Reimagined pic.twitter.com/1PMTcWRCol
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 3, 2016