23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम इंडिया में नहीं चुने जाने से निराश हैं श्रेयस अय्यर

मुंबई : मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के आगामी दौरे के लिये राष्ट्रीय टीम में नहीं चुने जाने से भले ही थोड़े निराश हों लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने कहा कि उनका काम प्रदर्शन करने के साथ साथ रन जुटाते रहना है. भारतीय टीम जिम्बाब्वे के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी, जिसके […]

मुंबई : मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के आगामी दौरे के लिये राष्ट्रीय टीम में नहीं चुने जाने से भले ही थोड़े निराश हों लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने कहा कि उनका काम प्रदर्शन करने के साथ साथ रन जुटाते रहना है. भारतीय टीम जिम्बाब्वे के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी, जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला जायेगा.

श्रेयस को यहां आयोजित पुरस्कार समारोह में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर चुना गया. उन्होंने इसके बाद से कहा, ‘‘निश्चित रुप से मैं थोड़ा निराश था लेकिन मेरा काम अच्छा प्रदर्शन करते रहना और रन जुटाते रहना है. मेरे लिये टीम में नहीं चुना जाना सकारात्मक भी है क्योंकि यह मुझे प्रेरणा देता रहेगा और युवा खिलाड़ी के तौर पर मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा. ”
दायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि उनका पूरा ध्यान खेल पर लगा है चयन पर नहीं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रदर्शन करता रहूंगा, जब तक मैं टीम में नहीं आ जाता. मैं चयन या किसी चीज पर नहीं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान लगाये रखना चाहता हूं. ” इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने इस रणजी ट्राफी सत्र में 73.80 के औसत से 1,321 रन बनाये हैं और मुंबई की 41वीं रणजी ट्राफी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
रणजी की सफलता के बारे में श्रेयस ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ सकारात्मक क्रिकेट खेल रहा था. हमारी टीम का माहौल बहुत अच्छा रहा. जब मैं स्कोर करता और जब मैं स्कोर नहीं भी करता, सभी मेरा समर्थन करते इसलिये जब आपको ऐसा माहौल मिलता है तो सब चीज अच्छी रहती है. ” पिछले साल आईपीएल में श्रेयस ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये भी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस साल वह ज्यादा रन नहीं जुटा सके. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि यह बुरा दौर था क्योंकि मैं अपनी रणनीति के अनुसार खेल रहा था, मैं सबकुछ ठीक कर रहा था.
मैंने पूरे सत्र में खुद को ऐसा ही जारी रखने की कोशिश की. यहां तक कि जब मैं नहीं खेल रहा था तब मैंने सुनिश्चित किया कि मैं टीम की मदद करुं. ” श्रेयस ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर भाई (जहीर खान) ने पूरे टूर्नामेंट में उनका मनोबल बढाया और इस तेज गेंदबाज से बातचीत करने में हिचकता नहीं था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel