कोलकाता : बल्ले से नाकाम रहने पर गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के जौहर दिखाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार हरफनमौला आंद्रे रसेल ने कहा है कि टीम के उन पर भरोसे के कारण वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पा रहे हैं.
केकेआर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवर में 11 रन बचाने थे. मैन आफ द मैच रसेल ने एक विकेट लिया और सात गेंद में 21 रन बनाने वाले अक्षर पटेल को रन आउट किया. रसेल ने 20 रन देकर चार विकेट लिये.
रसेल ने कहा ,‘‘ यह जानकर कि मुझे अगला मैच खेलना है, आत्मविश्वास बढ़ जाता है. इससे मेरा मनोबल काफी बढ़ा.” उन्होंने कहा ,‘‘ यदि मैं ऐसी स्थिति में होता कि अगला मैच खेलने के लिए हर हालत में अच्छा प्रदर्शन करना है तो मैं अपने खेल को लेकर चिंतित होता और इस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाता. मुझे पता था कि मुझे अगला मैच खेलना है तो मेरा आत्मविश्वास बढ़ा.” रसेल ने कहा कि उन्हें डैथ ओवरों में बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन वह बीच के ओवरों में खेलना चाहते हैं.
उन्होंने कहा ,‘‘ अगर मुझे बल्लेबाजी के लिए और समय मिले तो अच्छा होगा लेकिन मैं इस टीम का हिस्सा बनकर ही खुश हूं. मैं शत प्रतिशत योगदान देना चाहता हूं. मुझे आखिरी पांच ओवरों में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है. मैं टीम मैन हूं और कहीं भी उतरने को तैयार हूं.”