नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में इंग्लैंड की जीत के नायक सलामी बल्लेबाज जेसन राय ने कहा है कि उनकी टीम में प्रत्येक मैच के साथ सुधार हो रहा है और वह रविवार को ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर आईसीसी विश्व टी20 फाइनल खेलने को लेकर बेताब हैं.
यह ईडन गार्डन्स में लगभग एक लाख लोगों के बीच होगा. यह शानदार अनुभव होगा लेकिन हम अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे.” राय ने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ी सेमीफाइनल से पहले सहज थे. हम सभी को पता था कि अच्छे और बुरे दिन होते हैं. पिछले कुछ मैचों में चीजें हमारे पक्ष में रही और हम बेहद रोमांचित हैं. यह शानदार है.”

