7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता ने भारत-पाक टी20 मैच के लिए फूलप्रूफ सुरक्षा का वादा किया

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्व टी20 मुकाबले के लिए फूलप्रूफ सुरक्षा देने के अलावा बीसीसीआई को सभी तरह के सहयोग का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब भी मेहमान हमारे राज्य में आते हैं, हम सभी मदद और सहयोग […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्व टी20 मुकाबले के लिए फूलप्रूफ सुरक्षा देने के अलावा बीसीसीआई को सभी तरह के सहयोग का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब भी मेहमान हमारे राज्य में आते हैं, हम सभी मदद और सहयोग देते हैं. कानून और व्यवस्था राज्य का मामला है. बीसीसीआई ने हमें बताया है (मैच के बारे में) और हमने कहा है कि हम सभी तरह की मदद देंगे.”

कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली को कल लिखे पत्र में ममता ने कहा कि राज्य सरकार मैच की मेजबानी के लिए सुरक्षा से जुड़े सभी इंतजाम करेगी और उन्होंने यह बात आईसीसी और बीसीसीआई को भी बताने को कहा गया है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ईडन गार्डन्स पर मैचों के आयोजन के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी जरुरी निर्देश दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें