Event Management Career: आज के समय में इवेंट मैनेजमेंट ऐसा फील्ड बन गया है जहां क्रिएटिविटी और मैनेजमेंट स्किल दोनों का बेहतरीन इस्तेमाल होता है. शादी, कॉर्पोरेट इवेंट, बड़े शो, म्यूजिक कॉन्सर्ट और फेस्टिवल जैसी तमाम चीजें बढ़ रही हैं और इन्हें प्रोफेशनल तरीके से संभालने के लिए इवेंट मैनेजर की मांग आसमान छू रही है. यही वजह है कि इस क्षेत्र में अब लाखों की कमाई (Event Management Career) करना बिल्कुल मुश्किल नहीं है.
अगर आप स्मार्ट प्लानिंग, कम्युनिकेशन और टीम हैंडलिंग में अच्छे हैं, तो यह फील्ड आपके लिए करियर का शानदार मौका बन सकता है. इवेंट मैनेजमेंट उन लोगों के लिए बेहतरीन फील्ड है जिन्हें आउटडोर काम पसंद है, क्रिएटिविटी की समझ है और नई चीजें सीखने का शौक है.
Event Management Courses: करें ये कोर्स
डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट 6 से 12 महीने का छोटा लेकिन स्किल-बेस्ड कोर्स है, जिसमें इवेंट प्लानिंग और मैनेजमेंट की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बाद BA या BBA इन इवेंट मैनेजमेंट तीन साल की फुल-टाइम डिग्री है, जो करियर की मजबूत शुरुआत देती है. वहीं, PG Diploma एक साल का एडवांस्ड कोर्स है. इवेंट इंडस्ट्री में लीडरशिप रोल चाहने वालों के लिए MBA इन इवेंट मैनेजमेंट दो साल का प्रोफेशनल प्रोग्राम है.
Event Management टॉप कॉलेज
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (NIEM)
- IIFT दिल्ली
- एमिटी यूनिवर्सिटी
- AAFT नोएडा
- इंडियन स्कूल ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (ISEM)
कमाई लाखों में
इवेंट मैनेजमेंट में काम करने वाले लोगों की कमाई उनके अनुभव, काम के स्तर और नेटवर्किंग पर निर्भर करती है. शुरुआत में 20–30 हजार रुपये प्रति माह आसानी से मिलने लगते हैं. जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है या आप फ्रीलांसिंग करना शुरू करते हैं, वैसे-वैसे आपकी इनकम लाखों में पहुंच सकती है. बड़े इवेंट्स को अकेले मैनेज करने वाले प्रोफेशनल्स एक प्रोजेक्ट से ही 1–5 लाख रुपये तक कमा लेते हैं.
यह भी पढ़ें: मुंगेर की बेटी ने UPSC में गाड़ा झंडा, 22 की उम्र में बनी IPS

