मीरपुर : पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के राउंड रोबिन मैच में आज यहां टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पाकिस्तान ने मोहम्मद नवाज की जगह अनवर अली को टीम में शामिल किया है.बांग्लादेश ने भी दो बदलाव करते हुए नुरुल हसन और चोटिल तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की जगह तमीम इकबाल और अराफात सनी को टीम में जगह दी है.

