नयी दिल्ली/कराची : अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन और फिर विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप मुकाबले में धूल चटाई जिसका असर पड़ोसी मुल्क में साफ देखा गया. यहां खेल प्रशंसकों ने अपने देश के खिलाडियों को जमकर कोसा और पाकिस्तान की हार के बाद गुस्सा अपने टीवी सेट पर निकाला. भारत में इस जीत के बाद खूब पटाखे फूट रहे थे.
पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों और पूर्व खिलाडियों ने एशिया कप टी-20 मैच में कल यहां चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ राष्ट्रीय टीम की हार पर निराशा और नाराजगी जताई है. पाकिस्तान के सबसे बडे शहर कराची में कल विभिन्न जगहों पर जाइंट स्क्रीन पर मैच देखने के लिए जुटे प्रशंसक इस हार से काफी निराश और नाराज हुए. टेलीविजन चैनलों पर कुछ प्रशंसकों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाडियों के खिलाफ नारे लगाते और उन्हें बाहर करने की मांग करते हुए दिखाया गया जबकि देश के कुछ अन्य हिस्सों में निराश प्रशंसकों ने अपने टेलीविजन तोड दिए.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विराट कोहली ने दिखाया कि इस तरह की पिचों पर कैसे खेला जाता है. बताइए कि हमारे बल्लेबाज किस अच्छी गेंद पर आउट हुए. हमारे बल्लेबाज सिर्फ बल्लेबाजी की अनुकूल पिचों पर खेल सकते हैं.’ यूसुफ ने खराब प्रदर्शन के लिए कोचिंग स्टाफ को जिम्मेदार ठहराने से भी इनकार कर दिया. एक अन्य पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई जबकि टेस्ट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा कि पाकिसतान को अपनी रणनीति में सुधार करने की जरुरत है.