Aakash Chopra Mocks Sahibzada Farhan: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज जारी है. पहले मैच में टीम इंडिया 101 रन से शानदार जीत हासिल की. लेकिन इस मैच में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया. भारत की गेंदबाजी के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे पूरे पाकिस्तान की फजीहत हो गई. आकाश ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंद पर छक्का लगने के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) पर अप्रत्यक्ष रुप से तंज कर दिया. जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
साहिबजादा फरहान पर आकाश चोपड़ा का तंज
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारत की गेंदबाजी के दौरान चौथे ओवर में पांचवी गेंद पर लगे छक्के के बाद पाकिस्तान टीम को आड़े हाथ ले लिया. दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक में चल रहे पहले टी20 मैच के दौरान भारत की ओर से गेंदबाजी करा रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने शानदार छक्का लगाया. जिसके बाद कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने अप्रत्यक्ष रुप से पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान पर तंज करते हुए कहा कि इनको(जसप्रीत बुमराह) कोई छक्का मार दे इतना आसान नहीं होता, कभी लग जाए तो लोग डॉक्यूमेंट्री बना लेते हैं. इस वाक्य से आकाश ने अप्रत्यक्ष रुप से साहिबजादा फरहान और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को घेरा था जिन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक डॉक्यूमेंट्री शेयर की थी जो की एशिया कप 2025 के दौरान लगाए गए छक्के के ऊपर थी.
क्या है एशिया कप के छक्के का मामला?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने बुमराह की गेंद पर छक्के लगाए थे. फरहान ने भारत के खिलाफ तीन मैच में 150 से ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन स्टाइक रेट 115 का था. भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में मात दी थी. जिसके बाद पाकिस्तान लौटने के बाद पाकिस्तानी टीम ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी. जिसको इंस्टाग्राम पर खुद साहिबजादा फरहान ने शेयर किया था. इस डॉक्यूमेंट्री में वह एशिया कप के दौरान जसप्रीत बुमराह को लगाए छक्को की चर्चा कर रहे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में आकाश चोपड़ा ने इसी पर तंज कसा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके साथ ही फैंस भी कमेंट में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
फैंस के वायरल रिएक्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक टी20 मैच के दौरान हुए वाक्या के इस वायरल वीडियो पर काफी कमेंट आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो पर एक फैन ने लिखा इसमें किसी पाकिस्तान का नाम नहीं लिया गया है. एक यूजर लिखता है कि मैच को छोड़ो, पहले डॉक्यूमेंट्री बनाते हैं वो भी छक्के पर. वहीं एक यूजर ने लिखा जब अभिषेक बल्लेबाजी कर रहे थे तो आकाश ने बोला था कि अभिषेक सिर्फ बाएं हाथ के प्रिमियम फास्ट बॉलर को मारते है.
इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है हमको बताएं कमेंट के जरिए.
ये भी पढ़ें-
Video: ये क्या शॉट है भाई! हार्दिक पांड्या ने छक्के के साथ रचा इतिहास, इस स्पेशल क्लब में की एंट्री
पिच पर टेनिस बॉल जैसा उछाल… भारत के खिलाफ हार के बाद मार्करम का बेतुका बयान
यह मुकाबला व्यक्तिगत… जितेश शर्मा ने संजू सैमसन के साथ कॉम्पिटिशन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

