Ashes 2025: एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में 17 दिसंबर से शुरू होने वाला तीसरा एशेज (Ashes) टेस्ट कई मायनों में खास रहने वाला है. ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना चुका है और अब कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की वापसी ने टीम को और मजबूती दे दी है. कमिंस जुलाई के बाद पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैदान पर उतरने को तैयार हैं और उनकी फिटनेस को लेकर टीम प्रबंधन ने पूरी तरह हरी झंडी दे दी है. दूसरी तरफ नाथन लियोन (Nathan Lyon) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) की उपलब्धता भी चयनकर्ताओं के लिए अहम फैसले की रूपरेखा तय करेगी.
पैट कमिंस की धमाकेदार वापसी
कप्तान पैट कमिंस को तीसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है और वह इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में लौटने को पूरी तरह तैयार हैं. कमिंस पीठ की चोट के चलते शुरुआती दो मैचों में बाहर थे, लेकिन कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पुष्टि की है कि कप्तान अब फिट हैं और एडिलेड में टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे. कमिंस की वापसी गेंदबाजी आक्रमण को नई धार देगी और टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ाएगी.
नाथन लियोन की वापसी लगभग तय
गाबा टेस्ट में नाथन लियोन को बाहर रखने का फैसला सबको चौंकाने वाला था, लेकिन टीम प्रबंधन ने बुधवार को साफ कर दिया कि अनुभवी ऑफ स्पिनर एडिलेड में वापसी करेंगे. लियोन की मौजूदगी स्पिन आक्रमण को संतुलन देती है और डे नाइट परिस्थितियों में उनका रोल और अहम हो जाता है. ऑस्ट्रेलिया पहले ही 2-0 से आगे है और अब लियोन की वापसी रणनीतिक रूप से भी बेहद कारगर साबित हो सकती है.
उस्मान ख्वाजा की फिटनेस पर नजर
सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी पीठ की चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. ख्वाजा ने संकेत दिए हैं कि वह एडिलेड टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन अंतिम निर्णय मैच से ठीक पहले लिया जाएगा. ख्वाजा की चोट के चलते ट्रेविस हेड को पर्थ में मौका मिला जहां उन्होंने दूसरी पारी में शतक जमाकर टीम प्रबंधन को खुश किया. ब्रिस्बेन टेस्ट में जेक वेदरल्ड के साथ ओपनिंग करने वाले हेड की बल्लेबाजी ने चयनकर्ताओं के लिए ख्वाजा की वापसी को थोड़ा चुनौतीपूर्ण बना दिया है.
जॉश हेजलवुड सीरीज से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के लिए एक निराशाजनक खबर यह रही कि अनुभवी तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं. पहले हैमस्ट्रिंग और अब एचिलीज से जुड़ी नई समस्या के कारण वह आगे खेल नहीं पाएंगे. कोच मैकडोनाल्ड ने बताया कि हेजलवुड अब आगामी वर्ल्ड कप की तैयारी पर ध्यान देंगे. उनकी गैरमौजूदगी में स्टार्क, बोलैंड और नेसर जैसे विकल्प गेंदबाजी आक्रमण को संभालेंगे.
एडिलेड में ड्रॉ भी एशेज बचाने के लिए काफी
ऑस्ट्रेलिया 5 टेस्ट की सीरीज में पहले से ही 2-0 से आगे है और एशेज अपने पास रखने के लिए एडिलेड में उसे सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है. हालांकि टीम का इरादा जीत के साथ सीरीज को और मजबूती से पकड़ने का होगा. पैट कमिंस की वापसी, लियोन की मौजूदगी और बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में मजबूत दावेदार बनाती है.
तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:- पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर.

