31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए धौनी, बांग्लादेश के खिलाफ खेलना मुश्किल

फतुल्लाह : बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में बुधवार को महेंद्र सिंह धौनी के खेलने को लेकर अनिश्चितता के बीच भारतीय कप्तान यहां टीम के पूरे ट्रेनिंग सत्र से बाहर रहे जबकि वह बाकी खिलाडियों के साथ मैदान पर आए थे. पीठ की जकड़न से परेशान धौनी की कल मीरपुर में होने […]

फतुल्लाह : बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में बुधवार को महेंद्र सिंह धौनी के खेलने को लेकर अनिश्चितता के बीच भारतीय कप्तान यहां टीम के पूरे ट्रेनिंग सत्र से बाहर रहे जबकि वह बाकी खिलाडियों के साथ मैदान पर आए थे.

पीठ की जकड़न से परेशान धौनी की कल मीरपुर में होने वाले मैच के लिउ उपलब्धता स्पष्ट नहीं है जो उप कप्तान विराट कोहली ने भी उन्हें लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. धौनी को हालांकि कल के मैच से पूरी तरह बाहर नहीं माना जा सकता और कल टास के दौरान अंतिम एकादश की घोषणा के दौरान ही उनकी उपलब्धता का पता चलेगा.

धौनी पीठ की जकड़न से परेशान है जिसके कारण पार्थिव पटेल को भारतीय कप्तान के कवर के तौर पर बुलाया गया है. भारतीय कप्तान ने भले ही ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लिया लेकिन यहां खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में उन्होंने अपनी टीम के खिलाडियों को अभ्यास करते हुए देखा.

फुटबॉल पसंद करने वाले धौनी पवेलियन छोर पर लगे गोल पोस्ट के पीछे खड़े रहे और उन्होंने अपने टीम के साथियों को अभ्यास करते हुए देखा. बाद में नेट अभ्यास शुरु होने पर उन्होंने सुरेश रैना और रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखा. उन्होंने अजिंक्य रहाणे को कैचिंग अभ्यास भी कराया जिनके कल होने वाले मैच में खेलने की संभावना कम ही है क्योंकि टीम में विराट कोहली की वापसी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें