23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्‍लादेशी कप्‍तान मुर्तजा ने धौनी की तारीफ की, बताया अद्भुत खिलाड़ी

मीरपुर : बांग्लादेश के कप्तान मशरफी मुर्तजा ने आज भारतीय बल्लेबाजी क्रम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम में से एक करार दिया लेकिन कहा कि उनका स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान मेहमान टीम के बल्लेबाजों की किसी भी तैयारी को नाकाम कर सकता है. भारत के खिलाफ एशिया कप टी20 मैच के पहले मुकाबले […]

मीरपुर : बांग्लादेश के कप्तान मशरफी मुर्तजा ने आज भारतीय बल्लेबाजी क्रम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम में से एक करार दिया लेकिन कहा कि उनका स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान मेहमान टीम के बल्लेबाजों की किसी भी तैयारी को नाकाम कर सकता है.

भारत के खिलाफ एशिया कप टी20 मैच के पहले मुकाबले से पूर्व बांग्लादेश के कप्तान को 20 वर्षीय बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज से जुड़े कई सवालों का जवाब देना पड़ा. मुर्तजा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुस्तफिज (मुर्तजा उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं) की स्लो कटर गेंद में काफी वैरिएशन हैं.
महत्वपूर्ण यह है कि वह इन्हें इस्तेमाल करने को लेकर कितना आश्वस्त है. वह विरोधी बल्लेबाजों पर ध्यान नहीं देता और सिर्फ उस काम पर ध्यान देता है जिसे वह सर्वश्रेष्ठ तरीके से कर सकता है. आप मुस्तफिज के खिलाफ तैयारी कर सकते हो लेकिन शायद यह काम नहीं करे.” पिछले साल भारत के खिलाफ शानदार पदार्पण के बाद बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने काफी सुर्खियां बटोरी लेकिन कप्तान ने आश्वस्त किया कि उसके पांव जमीन पर हैं.
मुर्तजा ने हालांकि चेताया कि टी20 50 ओवर से अलग प्रारुप है और मुस्तफिजुर अगले बांग्लादेश को मैच नहीं जिता सकता. उन्होंने कहा, ‘‘यह अलग प्रारुप है और मुस्तफिजुर अकेला हमारे लिए मैच नहीं जीत सकता. अन्य को भी योगदान देना होगा. हमारा टी20 रिकार्ड उतना शानदार नहीं है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सुधार नहीं कर सकते. यह टूर्नामेंट बड़ी प्रतियोगिता (विश्व टी20) के लिए तैयारी करने का हमारा मौका है. हमें विफलताओं से नहीं डरना चाहिए.”
मुर्तजा ने कहा कि हालांकि उन्होंने पिछले साल वनडे सीरीज जीती थी, लेकिन भारत जैसी बेहतरीन टीम को हराने के लिये उन्हें अपने खेल में शीर्ष पर होना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘केवल टी20 में ही नहीं, भारत की बल्लेबाजी सभी प्रारुपों में चुनौतीपूर्ण है. इसलिये हमें आत्मविश्वास के साथ, बिना किसी भय के, स्वतंत्रता से खेलना होगा. हमें पूरा भरोसा है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे. ”
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का मैच में खेलना संदेहास्पद है लेकिन विपक्षी कप्तान झारखंड के इस खिलाड़ी को ध्यान में रखकर ही रणनीति तैयार कर रहे हैं. मुर्तजा ने कहा, ‘‘धौनी भारत के लिये अद्भुत खिलाड़ी रहे हैं, हम सभी जानते हैं. उनका बल्लेबाजी क्रम जिस तरह का है, इससे उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पडेगा. वह बेहतरीन कप्तान और खिलाड़ी है.
हमें सिर्फ महेंद्र सिंह धौनी के लिये ही नहीं बल्कि प्रत्येक के लिये रणनीति बनानी होगी. उनका बल्लेबाजी क्रम लाजवाब है जो दुनिया के बेहतरीन क्रम से से एक है. फिर भी धौनी को ध्यान में रखकर योजना बना रहे हैं. ” उनके अंतिम एकादश के बारे में पूछने पर कप्तान ने कहा, ‘‘सभी 15 खिलाड़ी अंतिम एकादश में शामिल होने के काबिल हैं. हां, हमें तमीम इकबाल की कमी खलेगी, जो बांग्लादेश के लिये कई मैच विजयी पारियां खेल चुके हैं लेकिन हमारे पास इमरुल कायेस और मोहम्मद मिथुन हैं, जिन्हें बेहतरीन खेल दिखाना होगा. ”
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel