नयी दिल्ली : क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का आगामी एशिया कप खेलना मुश्किल है. खबर है कि उनकी जगह पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है.
टीवी रिपोर्ट के अनुसार महेंद्र सिंह धौनी के मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है. इस कारण से एशिया कप में उनके खेलने की संभावना कम है. हालांकि बीसीसीआई की ओर से भी इस बात की पुष्टि कर दी गयी है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अभ्यास के दौरान धौनी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. धौनी की जगह आज पार्थिव पटेल ने अभ्यास किया.
Parthiv Patel to join team as MS Dhoni’s back up as the Indian Captain suffered a muscle spasm in the training session today: BCCI #AsiaCup
— ANI (@ANI) February 22, 2016
महेंद्र सिंह धौनी की पीठ की मांसपेशियों में आज खिंचाव आ गया जिसके कारण बीसीसीआई को एशिया कप टी20 में भारत के मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती मैच से दो दिन पहले आज यहां पार्थिव पटेल को भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान के बैकअप के रुप में टीम में शामिल करना पडा़.
धौनी यहां टीम के अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गये थे. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान में कहा, ‘‘भारत के वनडे और टी20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पीठ की मांसपेशियों में आज ढाका में अभ्यास सत्र के दौरान खिंचाव आ गया. ‘
उन्होंने कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने आगामी एशिया कप 2016 के लिये उनके बैक अप विकेटकीपर के रुप में पार्थिव पटेल का चयन किया है. वह जल्द से जल्द ढाका में टीम से जुडेंगे. ‘ मध्यम गति के गेंदबाज जसप्रीत बमराह ने पहले दिन अभ्यास नहीं किया. टीम के मीडिया मैनेजर निशांत अरोडा ने कहा, ‘‘पार्थिव को ऐहतियात के तौर पर टीम में लिया गया है. जहां तक बमराह का सवाल है तो उसे मौसम में बदलाव के कारण कुछ परेशानी थी और आज विश्राम करने की सलाह दी गयी थी. ‘
गुजरात की तरफ से खेलने वाले 30 वर्ष के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव ने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने विजय हजारे ट्राफी और देवधर ट्राफी में शतक जड़ा था. पार्थिव ने भारत की तरफ से आखिरी मैच 2012 में ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान ब्रिस्बेन में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उन्होंने हाल में कहा था कि वह राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
ज्ञात हो 24 फरवरी से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है. पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होना है. धौनी के नहीं खेल पाने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. हाल ही में धौनी की अगुआई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा है. ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती में टी-20 श्रृंखला 3-0 से जीतकर टीम इंडिया ने 140 साल पहले का रिकार्ड अपने नाम किया. वहीं श्रीलंका को अपनी धरती में हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा.