मेलबर्न : महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में आज भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच डाला है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती में मात देकर टी-20 श्रृंखला जीत ली है. इस जीत में कप्तान धौनी की भूमिका अहम रही है. मैच में आज धौनी ने कमाल की विकेट कीपिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
धौनी ने इस जीत के साथ व्यक्तिग रूप से भी कई रिकार्ड बनाये हैं. जिसमें सबसे खास है कि उन्होंने श्रीलंका के नंबर एक विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्ररूप (टेस्ट,वनडे और टी-20) में सबसे अधिक स्टंपिंग के रिकोर्ड को तोड़ दिया है. संगकारा के रिकार्ड 139 स्टंपिंग के रिकार्ड को पछाड़ते हुए दुनिया के नंबर एक विकेट कीपर बन गये हैं.
संगकारा ने 594 मैच के 499 इनिंग में 139 स्टंप आउट किया है, जबकि धौनी ने 418 मैच के 489 इनिंग में 140 स्टंप आउट किया है. हालांकि तीनों प्ररूप में सबसे अधिक विकेट लेने, सबसे अधिक कैच लेने के मामले में धौनी संगकारा से अब भी पीछे हैं. संगकारा ने कुल 678 विकेट लिये हैं, जिसमें उन्होंने विकेट के पीछे 539 कैच लपके. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद धौनी ने अब तक कुल 676 विकेट लिये हैं, जिसमें उन्होंने विकेट के पीछे 538 कैच लपके हैं.
धौनी ने इस मैच में युवराज की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को स्टंप किया और संगकारा के रिकार्ड की बराबरी कर ली. उसके बाद उन्होंने रवींद्र जडेजा की गेंद पर जेम्स फॉकनर को स्टंप कर संगकारा के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया और दुनिया के नंबर एक विकेट कीपरप बन गये.