एडिलेड : भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने आज कहा कि ‘अनुभव को सुपर मार्केट से खरीदा नहीं जा सकता’ लेकिन युवराज सिंह, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा जैसे सीनियर खिलाड़ी तभी खेलेंगे अगर वे उस संयोजन में फिट बैठेंगे जिसकी टीम को आईसीसी विश्व टी20 से पहले तलाश है.
अगर इसका मतलब हुआ कि सीनियर खिलाड़ियों को खेलना चाहिए तो वे खेलेंगे. और अगर इसका मतलब हुआ कि जूनियर खिलाड़ियों को खेलना चाहिए तो वे खेलेंगे. यह सही संयोजन के साथ उतरना है.’ यह पूर्व भारतीय आलराउंडर इस बात से सहमत है कि परफेक्ट संयोजन युवा और अनुभव का मिश्रण होगा.

