13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी के सपोर्ट में उतरे ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर माइक हसी, बताया सर्वश्रेष्ठ कप्‍तान

सिडनी : खराब फार्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धौनी का बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइक हसी ने कहा कि अभी भी वह टीम की कप्तानी के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं और बल्लेबाजी में भी चुके नहीं हैं. धौनी चौथे वनडे में खाता खोले बिना आउट हो गए और जीत के करीब […]

सिडनी : खराब फार्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धौनी का बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइक हसी ने कहा कि अभी भी वह टीम की कप्तानी के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं और बल्लेबाजी में भी चुके नहीं हैं. धौनी चौथे वनडे में खाता खोले बिना आउट हो गए और जीत के करीब पहुंचकर भारत को 25 रन से पराजय झेलनी पड़ी.

धौनी फिनिशर की भूमिका नहीं निभा पाने के कारण लंबे समय से आलोचना झेल रहे हैं. हसी ने कहा ,‘‘ मैं अभी भी धौनी का पक्ष लूंगा. वह सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. लोग भूल जाते हैं कि यह आसान काम नहीं है. आप हर बार आकर 30 गेंद में 60 रन नहीं बना सकते. गेंदबाज काफी चतुर होते जा रहे हैं और उन्हें धौनी की ताकतों का अहसास है लिहाजा हालात हमेशा एक से नहीं रहेंगे.”

उन्होंने कहा कि युवा भारतीय बल्लेबाजों को उनसे फिनिशिंग की कला सीखनी चाहिये. उन्होंने कहा ,‘‘ हर बार आप उनसे यह अपेक्षा नहीं कर सकते. इतने लंबे समय तक उन्होंने भारत के लिये यह भूमिका निभाई है. मैं तो यही कहूंगा कि जब तक उन्हें लगता है कि वह कप्तानी कर सकते हैं, उन्हें ही भारत का कप्तान होना चाहिये. युवाओं को धौनी से दबाव के हालात से मैच जिताने की कला सीखनी चाहिये.” भारत लगातार चार मैच हार चुका है लेकिन हसी ने कहा कि टीम खराब नहीं खेली.

हसी ने कहा ,‘‘ भारत ने काफी अच्छी क्रिकेट खेली है. उसने हर बार 300 रन बनाये. वैसे भी ऑस्ट्रेलिया में पहले बल्लेबाजी करने वाले को मुश्किल आती है क्योंकि पिचें बल्लेबाजों की मददगार है. मेहमान टीमों के लिये यहां जीतना आसान नहीं होता.” उन्होंने भारतीय गेंदबाजी के बारे में कहा ,‘‘ मुझे भारत के गेंदबाज पसंद है. ईशांत शर्मा और उमेश यादव अच्छे गेंदबाज है.

ऑस्ट्रेलिया में हालात के अनुकूल ढलने में समय लगता है. पिछले साल भी ऐसा हुआ और उसके बाद विश्व कप में उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया.” उन्होंने कहा ,‘‘ हमने बल्लेबाजों को भी देखा है. शिखर धवन भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फार्म हासिल करने के लिये जूझते रहे और बाद में विश्व कप में अच्छा खेले. यहां समय लगता है.” भारत में टी20 विश्व कप के पहले चरण में हसी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलाहकार होंगे.

भारत के युवा खिलाडियों में वह रिषि धवन से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उसे आईपीएल में देखा है और ये पिचें उसकी गेंदबाजी को रास आती है. बीच के ओवरों के लिये वह काफी उपयोगी गेंदबाज है. यदि वह अच्छा खेलता है तो भारत के लिये एक हरफनमौला की कमी पूरी कर देगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें