11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या मैच जीतना भूल चुकी है टीम इंडिया?

आस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम एकदिवसीय श्रृंखला हार चुकी है. पांच मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया ने लगातार तीन मैच जीत लिये हैं. कल मेलबॉर्न के मैदान में हार के साथ ही भारत ना सिर्फ यह श्रृंखला हार गया, बल्कि उसके आत्मविश्वास में भी काफी गिरावट आयी है और ऐसा प्रतीत होने लगा […]

आस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम एकदिवसीय श्रृंखला हार चुकी है. पांच मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया ने लगातार तीन मैच जीत लिये हैं. कल मेलबॉर्न के मैदान में हार के साथ ही भारत ना सिर्फ यह श्रृंखला हार गया, बल्कि उसके आत्मविश्वास में भी काफी गिरावट आयी है और ऐसा प्रतीत होने लगा है कि धौनी के धुरंधर जो हारे हुए मैच को जीतने में माहिर थे अब वे मैच जीतना भूल गये हैं. टीम इंडिया अब उस गुर को भूलती जा रही है, जो उसे विश्व विजेता का खिताब दिला चुका था.

Undefined
क्या मैच जीतना भूल चुकी है टीम इंडिया? 2
धराशायी हो गयीटीम इंडिया
आस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखें, तो उसे शानदार कहा जायेगा, क्योंकि हर मैच में भारत ने स्कोर को 300 के पार या उसके आसपास रखा. रोहित शर्मा ने दो लगातार मैच में शतक जड़े, विराट कोहली और रहाणे का बल्ला भी चला. मेलबॉर्न के मैदान में अंतिम ओवरों में मैदान पर उतरे धौनी का बल्ला भी चला और उन्होंने नौ गेंदों में 23 रन जमाये भी, बावजूद इसके जब आस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर उतरी, तो हम उसे शिकस्त नहीं दे पाये. खेल के दौरान एक बार भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि हम आस्ट्रेलियाई टीम पर हावी हैं.
गेंदबाजों ने किया निराश
अबतक खेले गये तीनों मैच में भारतीय गेंदबाज कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाये हैं. उनका प्रदर्शन कहीं से भी प्रशंसनीय नहीं रहा, यही कारण है कि धौनी ने यह कहा भी था कि हमें जीत के लिए 320-330 रन से ज्यादा बनाने होंगे.
क्षेत्ररक्षण भी है माशाल्लाह
इसमें कोई दो राय नहीं है कि आस्ट्रेलिया की टीम आज विश्व की सबसे मजबूत टीम है. ऐसे में जब उसके साथ मैच खेला जा रहा है, तो निश्चय ही हर खिलाड़ी को अपना सौ प्रतिशत देना चाहिए, लेकिन मैच के दौरान वह सौ प्रतिशत नहीं दिखता है. कई कैच छूटते हैं और कई बार मिस फिल्डिंग के कारण चौके जाते हैं.
खिलाड़ियों का कैजुअल एप्रोज
भारतीय क्रिकेट टीम का आस्ट्रेलिया दौरा काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरे के बाद आईसीसी टी-20 का विश्वकप होने वाला है. बावजूद इसके खिलाड़ियों का एप्रोज उतना सीरियस नजर नहीं आ रहा है, जितना होना चाहिए. खिलाड़ियों में जीत का जुनून नजर नहीं आता और यही कारण है कि आस्ट्रेलिया मैच के बाद मैच जीतता जा रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel