नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि एशिया कप टी20 टूर्नामेंट अगले साल आईसीसी विश्व टी20 से पहले फरवरी में आयोजित किया जाएगा लेकिन इसका स्थान अभी तय नहीं हुआ है. ठाकुर ने चयन समिति की बैठक से इतर कहा, ‘‘एशिया कप अगले साल फरवरी में होगा. हालांकि हमने अभी तक इसके स्थान पर फैसला नहीं किया है.
यह बांग्लादेश या फिर भारत में भी हो सकता है. इसका फैसला कुछ समय में कर लिया जाएगा. ” इसके साथ ही ठाकुर ने कहा कि बीसीसीआई जहीर खान के लिये सम्मान समारोह का आयोजन करेगा जिन्होंने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. उन्होंने कहा, ‘‘भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 25 अक्तूबर को वानखेडे स्टेडियम में होने वाले पांचवें और अंतिम वनडे मैच के दौरान बीसीसीआई जहीर को उनकी उपलब्धियों के लिये सम्मानित करेगा.

