18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए सरगर्मियां तेज, श्रीनिवासन और पवार की मुलाकात ने सभी को चौंकाया

नयी दिल्ली : जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद की जंग ने नया मोड़ ले लिया जब एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और शरद पवार ने नागपुर में मुलाकात करके सभी को चौंका दिया. आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष श्रीनिवासन की लंबे समय से पवार से ठनी […]

नयी दिल्ली : जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद की जंग ने नया मोड़ ले लिया जब एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और शरद पवार ने नागपुर में मुलाकात करके सभी को चौंका दिया.

आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष श्रीनिवासन की लंबे समय से पवार से ठनी हुई थी. वह कल देर रात पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के घर पवार से मिले. पवार इस समय सूखा प्रभावित विदर्भ क्षेत्र के दौरे पर है. दोनों के बीच की बैठक का ब्यौरा नहीं मिल सका है लेकिन समझा जाता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद के मसले पर बात हुई.

श्रीनिवासन विशेष विमान से नागपुर पहुंचे. वह आज शाम बेंगलूर में बोर्ड में अपने विश्वस्तों से मुलाकात करेंगे. समझा जाता है कि आठ से नौ ईकाइयां श्रीनिवासन से मिलेंगे ताकि आमसभा की विशेष बैठक से पहले कार्रवाई की दिशा तय कर सकें. ऐसी संभावना है कि पूर्वी क्षेत्र से प्रबल दावेदार के रुप में उभरे अमिताभ चौधरी भी बैठक में होंगे. इसके अलावा दक्षिण की अधिकांश ईकाइयां और पूर्व की कुछ ईकाइयां मौजूद होंगी.

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर भी आज बैठक करेंगे जिन्होंने कुछ पूर्वी ईकाइयों के सदस्यों को उनका मन टटोलने के लिये बुलाया है. वह अध्यक्ष पद के लिये आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला का समर्थन कर रहे हैं. श्रीनिवासन और पवार की बैठक अभी तक बीसीसीआई अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चल रहे घटनाक्रम में सबसे हैरानी भरी घटना रही.

श्रीनिवासन के खिलाफ आवाज उठाने वाले पवार पहले व्यक्तियों में से थे जब श्रीनिवासन के दामाद को आईपीएल स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में दोषी पाया गया. उसके बाद उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से किनारा करना पड़ा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel