कोलंबो: भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि हारना कभी भी अच्छा नहीं होता हैऔर हार को लेकर किसी की फिलिंग अच्छी नहीं होती है.कोहली ने आज यह बयान उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया जो कल से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के पहले आयोजित की गयी थी.
Colombo: I think me getting 4 centuries in 4 games is irrelevant to me becoming captain – Virat Kohli pic.twitter.com/oVotfaoMf1
— ANI (@ANI) August 19, 2015
विराट कोहली नेसवालों का जवाब देते हुए कहा कि चार मैच में मैं चार सेंचुरी बनाऊं, यह कप्तान रहते हुए प्रासंगिक नहीं है. लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि रन बनाने की मेरी भूख कम हो गयी है. मेरी भूख कायम है और संभव है कि मैं आगामी मैचों में भी सेंचुरी बनाऊं.
ज्ञात हो कि भारत और श्रीलंका के बीच कल से श्रृंखला का दूसरा मैच खेला जाना है. पहला मैच भारत जीतते-जीतते हार गया था. इसलिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.