कोलकाता : भारतीय फुटबाल के गिरते स्तर पर निराशा व्यक्त करते हुए पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि एआईएफएफ को देश में इस खेल को बढावा देने के लिए बीसीसीआई से सीख लेनी चाहिए.
गांगुली ने पश्चिम बंगाल फुटबाल संघ ( आईएफए ) का नाम लिया लेकिन उनका मतलब भारतीय फुटबाल संस्था अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ( एआईएफएफ ) से था.
उन्होंने कहा, आईएसएल पिछले साल ही शुरु हुआ है. यह भारतीय खिलाडियों के लिए महत्वपूर्ण मंच है लेकिन कई खिलाडी जैसे कि पूर्व आईलीग चैंपियन बेंगलुरु एफसी के खिलाडी आईएसएल का हिस्सा नहीं है.

