13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार संग जन्मदिन मना रहे हैं दादा, सोशल मीडिया पर मिली बधाइयां

कोलकाता : एक ओर तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपने परिवार के साथ अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हेंसोशल मीडिया पर दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं.गांगुली ने कल कहा था , इसमें कुछ नया नहीं है. इस बार मैं कोलकाता में हूं और अपने परिवार […]

कोलकाता : एक ओर तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपने परिवार के साथ अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हेंसोशल मीडिया पर दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं.गांगुली ने कल कहा था , इसमें कुछ नया नहीं है. इस बार मैं कोलकाता में हूं और अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा.

भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेल चुके गांगुली सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने भारतीय टीम में आत्मविश्वास और आक्रामकता भरकर उसे विदेश में जीतने का हुनर सिखाया. बीसीसीआई ने ट्विटर पर उन्हें बधाई देते हुए कहा ,पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई. हैप्पी बर्थडे दादा.

आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा , इक्कीसवीं सदी में भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई. पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने लिखा , हैप्पी बर्थडे दादा. आने वाला साल मंगलमय हो. आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने ट्वीट किया , 49 टेस्ट में भारत की कप्तानी करके 21 में जीत दिलाने वाले को जन्मदिन की बधाई. हैप्पी बर्थडे दादा. वहीं राजस्थान रायल्स ने लिखा , हैप्पी बर्थडे दादा. आपका जन्मदिन शाही हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें