भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे में कुछ बदलाव आया है, पहले टीम इंडिया सात जून को बांग्लादेश जाने वाली थी, लेकिन अब टीम आठ तारीख को वहां जायेगी. इस बदलाव का कारण यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह और सात तारीख को बांग्लादेश दौरे पर हैं. इस परिस्थिति में बांग्लादेश की सरकार भारतीय क्रिकेट टीम को जरूरी सुरक्षा मुहैया नहीं करा पायेगी, क्योंकि वे नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में व्यस्त रहेगी.
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट की टेस्ट टीम आज कोलकाता पहुंचेगी और दो दिनों तक वहां प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगी. उसके बाद सात तारीख को टीम को बांग्लादेश जाना था, जहां वह दस तारीख से एक मैच खेलने वाली थी. लेकिन अब टीम इंडिया आठ तारीख को वहां पहुंचेगी, जिसके कारण वह अभ्यास मैच नहीं खेल पायेगी.