17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल द्रविड बनाये जा सके हैं अंडर -19 टीम के कोच

भारत के तीन दिग्‍गज खिलाडियों सचिन तेंदुलकर,सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्‍मण को बीसीसीआई ने सलाहकार समिति में शामिल किया, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और टीम में दिवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड को बीसीसीआई ने दरकिनार कर दिया. द्रविड को भारतीय क्रिकेट में कोई महत्‍वपूर्ण दायित्‍व नहीं दिये जाने से क्रिकेट जगत […]

भारत के तीन दिग्‍गज खिलाडियों सचिन तेंदुलकर,सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्‍मण को बीसीसीआई ने सलाहकार समिति में शामिल किया, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और टीम में दिवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड को बीसीसीआई ने दरकिनार कर दिया. द्रविड को भारतीय क्रिकेट में कोई महत्‍वपूर्ण दायित्‍व नहीं दिये जाने से क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया है.

तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं. मीडिया में तो ऐसी भी खबर है कि द्रविड ने सौरव गांगुली के चलते अपनी भूमिका स्विकार नहीं की. हालांकि बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने साफ तौर पर कहा है कि राहुल द्रविड जैसे खिलाड़ी की सेवा हर हाल में बीसीसीआई लेना चाहेगा. समय आने पर उनकी भूमिका तय कर दी जाएगी.

इधर वेवसाइट इएसपीएनक्रिकइन्‍फो के अनुसार राहुल द्रविड अंडर -19 क्रिकेट टीम के कोच बनाये जा सकते हैं. खबर है कि बीसीआई ने राहुल द्रविड के सामने भी सलाहकार समिति में शामिल होने का प्रस्‍ताव रखा था लेकिन उन्‍होंने इसे ठुकरा दिया. राहुल अपनी कुछ अलग भूमिका चाहते थे. खबर है कि टीम इंडिया के आगामी व्‍यस्‍त कार्यक्रम के चलते अपने को महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा से अलग रखा है. व्‍यस्‍त कार्यक्रम के चलते वह अपने परिवार को पूरी तरह से समय नहीं दे पायेंगे. वैसे में बीसीसीआई ने राहुल द्रविड को अंडर -19 क्रिकेट टीम का कोच बनाने की तैयारी में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें