32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सलाहकार पैनल में सचिन,सौरव और लक्ष्‍मण की भूमिका स्पष्ट होनी चाहिए : बेदी

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को बीसीसीआई की सलाहकार समिति में शामिल किये जाने को सही दिशा में उठाया गया कदम बताया लेकिन कहा कि उन सभी की भूमिका स्पष्ट होनी चाहिये. बेदी ने कहा, यह सही दिशा में उठाया गया कदम […]

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को बीसीसीआई की सलाहकार समिति में शामिल किये जाने को सही दिशा में उठाया गया कदम बताया लेकिन कहा कि उन सभी की भूमिका स्पष्ट होनी चाहिये.

बेदी ने कहा, यह सही दिशा में उठाया गया कदम है बशर्ते बीसीसीआई सलाहकार समिति की सकारात्मक भूमिका को स्पष्ट परिभाषित कर सके. हमें देखना होगा कि इस समिति को क्या अधिकार मिलते हैं. यह अच्छी बात है कि सचिन, लक्ष्मण और गांगुली जैसे लोगों ने इसमें शामिल होना स्वीकार किया है.

उन्होंने कहा, लेकिन फिर बीसीसीआई को सब कुछ स्पष्ट परिभाषित करना होगा. यह हवाई गोली की तरह नहीं होना चाहिये. इन तीनों की भूमिकाओं की स्पष्ट व्याख्या होनी चाहिये. इसके साथ ही जवाबदेही का पहलू भी होना चाहिये.
पूर्व कप्तान ने कहा, सलाहकार समिति से संजीदा सलाह की उम्मीद होगी जबकि अंतिम फैसला बीसीसीआई करेगा. इस तरह की व्यवस्था नहीं होनी चाहिये. उनकी भूमिका एक दूसरे के पूरक की होनी चाहिये. हमेशा से टीम के लिये भारतीय कोच की पैरवी करने वाले बेदी ने कहा कि राष्ट्रीय टीम का नया मेंटर भी भारतीय होना चाहिये.
उन्होंने कहा, जो भी व्यक्ति जिस रुप में जुडे, मैं चाहता हूं कि वह भारतीय हो. भारत का सवाल है तो भारतीय का होना जरुरी है. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कोच या मैनेजर भारतीय होना चाहिये और सही उम्मीदवार तलाशना बोर्ड का काम है.
बेदी ने कहा कि हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले खिलाड़ी आधुनिक क्रिकेट के तौर तरीकों से बखूबी वाकिफ होंगे. उन्होंने कहा , कुछ खिलाडियों ने हाल ही में संन्यास लिया है जो आधुनिक क्रिकेट से अच्छी तरह वाकफियत रखते हैं. यदि पुराने दौर के खिलाड़ी भी दौड में हैं जो कमेंटरी कर रहे हैं या क्रिकेट पर लिख रहे हैं तो बीसीसीआई को फैसला लेना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें