नयी दिल्ली : सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की मौजूदगी वाले नव नियुक्त क्रिकेट सलाहकार पैनल की पहली बैठक भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे पर रवाना होने से पहले कोलकाता में होगी. यह बैठक अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिन अनुराग ठाकुर के साथ होगी.
एक सूत्र ने आज कहा, यह बैठक चार या पांच जून को हो सकती है. समिति अध्यक्ष और सचिव के साथ बैठक करके आगे बढ़ने का खाका तैयार करेगी. संभावना है कि डालमिया और ठाकुर राष्ट्रीय टीम के सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति के लिए इन तीनों की राय मांगे.
इसके बाद यह भी पता चलेगा कि इन तीनों में से कोई टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर जाएगा या नहीं और आगामी दौर पर टीम के साथ पूरा सहयोगी स्टाफ भारतीय होगा या नहीं. बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव गांगुली कोलकाता में हैं और लक्ष्मण भी कैब की विजन 2020 परियोजना के लिए शहर में हैं.

