पेरिस : इस साल फ्रेंच ओपन एकल ड्रा में कोई भी भारतीय नहीं होगा चूंकि युकी भांबरी समेत सारे भारतीय दूसरे दौर के क्वालीफायर मुकाबले में हारकर बाहर हो गये.
युकी को जर्मनी के टिम पुएत्ज ने 6 . 4, 6 . 3 से हराया जबकि रामकुमार रामनाथन को अमेरिका के जारेद डोनाल्डसन ने 6 . 2, 6 . 0 से मात दी.रुस के एवजेनी डोंस्काय ने सोमदेव देववर्मन को दूसरे दौर में 6 . 2, 6 . 4 से हराया था.सत्र के दूसरे ग्रैंडस्लैम में भारतीय चुनौती की अगुवाई महिला युगल में सानिया मिर्जा करेगी. रोहन बोपन्ना पुरुष युगल खेलेंगे.
