नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि विराट कोहली का रवैया सही नहीं है क्योंकि उनका कहना है कि आखिर में वह भारत की तरफ से जो रन बनाते हैं वह मायने रखते हैं.
गांगुली से पूछा गया कि क्या विराट के व्यवहार को लेकर वह भी बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया जैसे विचार रखते हैं, उन्होंने कहा, आपको यह बीसीसीआई अध्यक्ष से पूछना चाहिए कि वह विराट के बारे में क्या विचार रखते हैं. मेरे लिये वह बेहतरीन खिलाड़ी है. मैं उसे इसी रुप में देखता हूं. वह युवा है. वह केवल 26 साल का है. इसलिए जितना वह सीखेगा उतना वह बेहतर करेगा. जो भी वह बेहतरीन बल्लेबाज है.
उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया खेल पुरस्कार समारोह से इतर पत्रकारों से कहा, उम्मीद है कि वह उसी तरह की बल्लेबाजी करता रहेगा जैसा वह अभी कर रहा है. प्रत्येक व्यक्ति अलग तरह का होता है और आपको उसके साथ उसी तरह का व्यवहार करना पडता है. मैं केवल उसके बनाये रनों पर गौर करता हूं. उम्मीद है कि एक दिन की उसकी अगुवाई में टीम विश्व कप जीतेगी.