30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL-8 : रोमांचक मुकाबले में CSK ने खुद को साबित किया बेहतर, दिल्ली डेयरडेविल्स पराजित

* 20वें ओवर में इस तरह से बने रन 4,1,W,6,2,4 चेन्नई : अनुभवी आशीष नेहरा की अगुवाई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले दो सत्र से हार की आदी बन चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स को आज यहां रोमांचक मैच में एक रन से हराकर आईपीएल आठ में अपने […]

* 20वें ओवर में इस तरह से बने रन

4,1,W,6,2,4

चेन्नई : अनुभवी आशीष नेहरा की अगुवाई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले दो सत्र से हार की आदी बन चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स को आज यहां रोमांचक मैच में एक रन से हराकर आईपीएल आठ में अपने अभियान की जीत से शुरुआत की.बेहतरीन गेंदबाजी के लिए नेहरा को मैन ऑफ दी मैच दिया गया. नेहरा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये.

* आखिरी ओवर का रोमांच

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल आठ में आज यहां रोमांचक मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को एक रन से हराया. मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक बना हुआ था. धौनी ने ब्राओ को आखिरी ओवर करने के लिए भेजा. सामने थे मोर्कल. ब्राओ की पहली गेंद पर मोर्कल ने चौका जड़ा. दूसरी गेंद पर एक रन बने.

तीसरे गेंद में ब्राओ ने ताहिर का विकेट लिया. चौथी गेंद में फिर मोर्कल ब्राओ के सामने थे. मोर्कल ने ब्राओ की गेंद पर छक्‍का जड़ दिया. अब दिल्‍ली को जीत के लिए आठ रन की जरूरत थी. पांचवीं गेंद में मोर्कल ने दो रन लिये. अब जीत के लिए एक गेंद में 6 रन की जरूरत थी. ब्राओ की आखिरी गेंद को मोर्कल ने उठाकर मारा लेकिन छक्‍का नहीं बल्कि चौका से ही उन्‍हें संतोष करना पड़ा और इस तरह से चेन्‍नई ने दिल्‍ली के खिलाफ एक रन से जीत दर्ज की.

डेयरडेविल्स के सामने 151 रन का लक्ष्य था लेकिन उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. पिंच हिटर एल्बी मोर्कल 55 गेंद पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे. डेयरडेविल्स को आखिरी गेंद पर छक्के की जरुरत थी लेकिन मोर्कल चौका ही लगा पाये और इस तरह से दिल्ली को आईपीएल में लगातार दसवीं हार का सामना करना पडा. डेयरडेविल्स ने आखिर में नौ विकेट पर 149 रन बनाये.

इससे पहले चेन्नई ने पावरप्ले में ताबडतोड रन बटोरे लेकिन स्पिनरों के सामने उसके बल्लेबाज रन बनाने के लिये जूझते रहे. डेथ ओवरों में भी वह अपेक्षित रन ही बना पाया और आखिर में सात विकेट पर 150 रन तक पहुंच सका. उसकी तरफ से ड्वेन स्मिथ (34), फाफ डु प्लेसिस (32) और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (30) ने उपयोगी योगदान दिया.

नेहरा ने हालांकि बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश करके 25 रन देकर तीन विकेट लिये. अन्य गेंदबाजों ने भी उनका अच्छा साथ दिया. डेयरडेविल्स ने पिछले सत्र में आखिर के नौ मैच गंवाये थे. उसने इस बार फिर से अपनी टीम में आमूलचूल बदलाव किया लेकिन इससे भी हार का सिलसिला नहीं टूटा.

डेयरडेविल्स ने अपने कम चर्चित खिलाडियों को उपरी क्रम में भेजा जबकि एल्बी मोर्कल को पिंच हिटर बनाया, लेकिन उसका यह दांव नहीं चल पाया. नेहरा ने पारी के तीसरे ओवर में डेयरडेविल्स के दोनों सलामी बल्लेबाजों सीएम गौतम (चार) और मयंक अग्रवाल (15) को पवेलियन की राह दिखायी और श्रेयांस अय्यर (सात) को भी आउट करके स्कोर तीन विकेट पर 39 रन कर दिया.

मोर्कल ने केदार जाधव (20) के साथ चौथे विकेट के लिये आठ ओवर में 48 रन जोडकर युवराज सिंह के लिये बाद के ओवरों में तेजी से रन बनाने का अच्छा मंच तैयार किया. मोहित शर्मा ने जाधव को 14वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया जिसके बाद युवराज क्रीज पर उतरे. रिकार्ड 16 करोड़ रुपये में डेयरडेविल्स से जुडे युवराज हालांकि छह गेंद खेलकर और नौ रन बनाकर ड्वेन ब्रावो के बाउंसर को पुल करने के प्रयास में आसान कैच देकर पवेलियन लौट गये. सातवें नंबर पर उतरे कप्तान जेपी डुमिनी (पांच) ने ईश्वर पांडे की गेंद अपने ही आफ स्टंप पर मार दी.

डेयरडेविल्स को आखिरी ओवर में 19 रन की दरकार थी. मोर्कल ने ब्रावो की पहली गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर छक्का जडा लेकिन आखिरी गेंद को वह लगभग छह फीट के अंतर से छह रन के लिये भेजने में नाकाम रहे. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया.

इससे पहले डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. उसकी तरफ से नाथन कोल्टर नाइल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिये. इमरान ताहिर और अमित मिश्र ने भी किफायती गेंदबाजी की। इन तीनों ने 12 ओवरों में केवल 78 रन दिये और पांच विकेट हासिल किये. चेन्नई आखिरी छह ओवरों में केवल 39 रन ही बना पाया.

इससे पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे चेन्नई ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की. एल्बी मोर्कल के पहले ओवर में ही 16 रन बने. यह पहला अवसर है जबकि चेन्नई ने किसी टी20 मैच के पहले ओवर में इतने अधिक रन बटोरे. स्मिथ ने इस ओवर में तीन चौके जडे.

चेन्नई को अगले ओवर में ब्रैंडन मैकुलम (चार) के रुप में पहला झटका लगा जो पहली गेंद पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाये और कोल्टर नाइल की दूसरी गेंद हवा में लहराकर युवराज सिंह को कैच दे बैठे. इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में सुरेश रैना (चार) को बोल्ड किया. इसके बावजूद पावरप्ले के छह ओवर में 57 रन बने.

स्पिनरों के आक्रमण पर आने के बाद रन गति धीमी पडी. ताहिर ने अपने दूसरे ओवर में स्मिथ को मिडविकेट पर कैच कराया जबकि श्रेयास अय्यर ने कप्तान जेपी डुमिनी के ओवर में सीमा रेखा के पार छह रन के लिये जा रही गेंद को कैच में तब्दील करके डुप्लेसिस की पारी का अंत किया. तीसरे स्पिनर अमित मिश्र ने रविंद्र जडेजा (16) को अपनी गुगली के आगे नतमस्तक करवाया.

डोमिनिक जोसेफ के पारी के 17वें ओवर में केवल एक रन बना और ड्वेन ब्रावो (एक) पगबाधा होकर पवेलियन लौटे. आलम यह था कि 15वें से लेकर 19वें ओवर तक केवल एक बार गेंद सीमा रेखा तक पहुंची. धौनी ने पारी के आखिरी ओवर में कोल्टर नाइल पर दो छक्के जडकर स्कोर डेढ सौ रन तक पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें