मुंबई : रॉयल चैलेंजर बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली को उम्मीद है कि सितारों से सजी उनकी टीम आईपीएल आठ में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. कोहली ने कहा, डेरेन सैमी और एस बद्रीनाथ जैसे नये खिलाडियों के आने के बाद टीम को काफी मजबूती मिली है.
आरसीबी ने बद्रीनाथ और सैमी के अलावा दिनेश कार्तिक को भी नीलामी में खरीदा है और कोहली ने कहा कि इससे उनकी बल्लेबाजी में गहराई आ गई है. कोहली ने कहा, यह सत्र हमारे लिए काफी अलग होगा क्योंकि पिछले तीन या चार साल में मैं, क्रिस और एबी काफी दबाव में खेले क्योंकि बल्लेबाजी हम तीनों के चारों तरफ घूमती है.
उन्होंने कहा, अगर आप कुछ और टीमों को देखें तो उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई है जिसका मतलब है कि खिलाड़ी खुलकर खेल सकते हैं जो उनके पक्ष में रहता है. कोहली ने कहा कि इस बार आरसीबी में बेहतर के लिए बदलाव हो सकता है.
उन्होंने कहा, हमें सतर्क रहना होता था और साथ ही रन बनाने की कोशिश करनी पड़ती थी जिससे कई बार हम पर दबाव आ जाता था लेकिन इस बार बल्लेबाजी क्रम में हमारे पास दिनेश कार्तिक, डेरेन सैमी, बद्रीनाथ और मनदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ी हैं.