15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रणजी ट्रॉफी : मुंबई ने दिल्ली को 204 रन से हराया, शान से पहुंचा सेमीफाइनल

कटक : चालीस बार के चैंपियन मुंबई ने अपनी ख्याति के अनुरुप प्रदर्शन करते हुए आज यहां दिल्ली को 204 रन से करारी शिकस्त देकर शान के साथ रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस सत्र में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली की टीम 441 रन के मुश्किल लक्ष्य का […]

कटक : चालीस बार के चैंपियन मुंबई ने अपनी ख्याति के अनुरुप प्रदर्शन करते हुए आज यहां दिल्ली को 204 रन से करारी शिकस्त देकर शान के साथ रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

इस सत्र में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली की टीम 441 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के पांचवें दिन 236 रन पर ढेर हो गयी. केवल रजत भाटिया (49) ही मुंबई के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण का डटकर सामना कर पाये लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिला.

दिल्ली ने सुबह चार विकेट पर 110 रन से आगे खेलना शुरु किया. उसका लक्ष्य किसी तरह से दिन भर बल्लेबाजी करके मैच ड्रॉ कराना था क्योंकि ऐसी स्थिति में पहली पारी की दस रन की बढत के आधार पर वह सेमीफाइनल में पहुंच जाता. मुंबई पहली पारी में 156 रन ही बना पाया था जिसके जवाब में दिल्ली ने 166 रन बनाये थे.
भाटिया को 24 रन के निजी योग पर सूर्यकुमार यादव ने जीवनदान दिया. इसके बाद उन्होंने डटकर बल्लेबाजी की. भाटिया ने आठवें बल्लेबाज के रुप में बायें हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह की गेंद पर बोल्ड होने से पहले एक छोर संभाले रखा लेकिन मनन शर्मा (16), कल वाइरल बुखार के कारण आज सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे वीरेंद्र सहवाग (19) और राहुल यादव (13) सहयोग नहीं दे पाये.
भाटिया के आउट होने के बाद हरमीत ने सुमित नारवाल (9) को अपनी ही गेंद पर कैच किया जबकि बलविंदर सिंह संधू ने परविंदर अवाना (24) को दूसरी स्लिप में कैच कराया. प्रदीप सांगवान 26 रन बनाकर नाबाद रहे.मुंबई की तरफ से संधू सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट लिये. श्रदुल ठाकुर ने 59 रन देकर तीन विकेट चटकाये. विल्किन मोटा और हरमीत ने दो-दो विकेट हासिल किये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel