इंदौर : पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने आज कहा कि आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में भारत की विजय सुनिश्चित करने के लिये गेंदबाजों के कंधों पर अहम जिम्मेदारी है और उन्हें नियमित अंतराल पर विकेट चटकाने होंगे.
लक्ष्मण ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, बल्लेबाजी हमेशा से हमारी ताकत रही है. हमारे बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. पिछली स्पर्धाओं में हमारे उन बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार खेल रहे थे. लिहाजा विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम के प्रदर्शन का अहम दारोमदार इस बात पर होगा कि हमारे गेंदबाज किस तरह खेलते हैं.

