25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

27 साल पहले वॉर्न ने फेंकी थी एक ऐसी जादुई गेंद जिसने बदल कर रख दी थी उनकी जिंदगी, बनी थी बॉल ऑफ दी सेंचुरी

आज से 27 साल पहले 4 मई 1993 को शेन वॉर्न ने एक ऐसी गेंद फेंकी जो उनके करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हुई.

आज से 27 साल पहले 4 मई 1993 को शेन वॉर्न ने एक ऐसी गेंद फेंकी जो उनके करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हुई. जिसे बॉल ऑफ द सेंचुरी का नाम दिया गया. ये मैच इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया था. इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गेटिंग उस वक्त बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी शेन वॉर्न ने माइक गेटिंग को एक ऐसी जादुई गेंद फेंकी जिसने उन्हें चारो खाने चित कर दिया. उस गेंद को माइक समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए.

वो गेंद इतनी जबरदस्त थी कि बॉल पूरे 90 डिग्री तक घूम गयी. इस गेंद को जिसने भी देखा सब हैरान रह गए. और उस बॉल को शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ गेंद माना गया. जो कि आगे चलकर शेन वॉर्न की जिंदगी बदल दी और वो दुनिया के महान गेंदबाजों की सूची में शुमार हो गए. इस मोमेंट को आईसीसी ने ट्वीट किया है. उन्होंने इसके साथ एक कैप्शन लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि 1993 के इसी दिन पर शेन वॉर्न ने एक ऐसी गेंद फेंकी जो आगे चल कर बॉल ऑफ दी सेंचुरी कहलाई. साथ ही उन्होंने लिखा हम इसके ऊपर कभी नहीं जा रहे हैं.

ऐसी थी वो गेंद

दरअसल शेन वॉर्न ने माइक गेटिंग को एक गेंद फेंकी जो वाइड की तरफ जा रही थी. वो गेंद लेग स्टम्प से काफी बाहर थी. माइक गेटिंग ने इस गेंद को वाइड बॉल समझकर रक्षात्मक तरीके से खेलने की कोशिश की लेकिन उस वक्त गेंद ने जबरदस्त टर्न लिया. और माइक को चखमा देते हुए बॉल सीधे उनके ऑफ स्टम्प पर जा लगी. इस गेंद को देख कर गेटिंग भी हैरान रह गए. साथ ही वहां पर मौजूद अंपायर भी ये देख कर दंग रह गए.

इस गेंद पर सिर्फ लोग ही नहीं बल्कि वॉर्न भी खुद हैरान रह गए. इस गेंद के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए वॉर्न ने कहा था कि यह सचमुच में अजूबा था. इस तरह की टर्न की उम्मीद मुझे भी नहीं थी, अगर कोई मुझे इस तरह की गेंद दोबारा डालने को कहेगा तो शायद मैं नहीं डाल पाऊंगा. एक लेग स्पिनर के तौर पर आप हमेशा एक बेहतर लेग ब्रेक गेंद डालने की कोशिश करते हैं. मैंने भी ठीक वही किया. लेकिन गेंद इतनी ज्यादा टर्न ले लेगी ये मैंने भी नहीं सोचा था जो वकाई अचरज की बात है.

बता दें कि शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में श्रीलंका के मुरलीधरण पहले स्थान पर है. उन्होंने 145 टेस्ट मैच में 798 विकेट और 193 वनडे मैचों में 293 विकेट झटके हैं. वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर जिन्होंने 37 बार टेस्ट मैचों में 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें