एडीलेड : अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बुधवार को एडीलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच बिग बैश लीग क्रिकेट मुकाबले के दौरान हैट्रिक हासिल की.
एडीलेड स्ट्राइकर्स के लिये खेल रहे राशिद ने जेम्स विन्स (27), जोर्डन सिल्क (16) और जैक एडवर्ड्स (शून्य) को 10वें ओवर की अंतिम दो गेंदों तथा 12वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया.
राशिद स्ट्राइकर्स की ओर से बीबीएल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने. यह बीबीएल में पांचवीं हैट्रिक है. हालांकि राशिद 22 रन देकर चार विकेट झटकने के बावजूद अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके जिसे सिक्सर्स से दो विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा.