10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंदौर टेस्ट : बांग्लादेश का भारत से पहला ‘टेस्ट’ आज से, जानें कैसा रहेगा मौसम

बेमेल मुकाबले में ‘विराट के वीरों’ का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी इंदौर : आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा गुरुवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर भारी होगा और लाल गेंद से खेले जा रहे इस मुकाबले से पहले भी चर्चा ‘गुलाबी गेंद’ का ही हो रहा है. यहां […]

बेमेल मुकाबले में ‘विराट के वीरों’ का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी
इंदौर : आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा गुरुवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर भारी होगा और लाल गेंद से खेले जा रहे इस मुकाबले से पहले भी चर्चा ‘गुलाबी गेंद’ का ही हो रहा है. यहां कोलकाता में होने वाले ऐतिहासिक दिन-रात्रि के टेस्ट पर लगातार चर्चा हो रही है, जो गुलाबी गेंद से खेला जाना है. दोनों टीमों के लिए यह दिन रात का पहला टेस्ट होगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप कैलेंडर की यह ऐसी सीरीज है, जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे विराट के वीर सितारों के बिना खेल रही बांग्लादेश टीम को चार दिन में ही हरा सकते हैं.
तमीम इकबाल और शाकिब-अल-हसन के बिना बांग्लादेश के लिए जीत की कल्पना भी मुश्किल है. सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेशी टीम पारंपरिक प्रारूप में हमेशा कमजोर साबित हुई है.
पिछली सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली भारतीय टीम के पास अब तक का सर्वश्रेष्ठ तेज आक्रमण है. दूसरी ओर बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कप्तान मोमिनुल हक ने टेस्ट क्रिकेट में दस से भी कम शतक जमाये हैं.
मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह रियाद समर्पित क्रिकेटर हैं, लेकिन इस प्रारूप में कद्दावर नाम नहीं हैं. वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक जमा चुके हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे के नाम 11 और चेतेश्वर पुजारा के नाम 18 सैकड़े हैं. बांग्लादेश के मुस्ताफिजूर रहमान, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज के लिए भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना काफी कठिन होगा. इन तीनों से पहले उन्हें सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा से पार पाना होगा, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
बल्लेबाजों व गेंदबाजों को फायदा : एमपीसीए के मुख्य क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने कहा कि इस विकेट में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मदद के लिए कुछ न कुछ है. मैच से एक दिन पहले शहर के आकाश में बुधवार को हल्के बादलों का डेरा रहा, जिनकी सूरज के साथ लुका-छिपी चलती रही. दोनों टीमों ने मौसम के इसी सूरते-हाल के बीच अभ्यास किया.
मौसम रिपोर्ट
बारिश की संभावना कम : मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पूर्वानुमान जताया कि पांच दिवसीय टेस्ट मैच के दौरान शहर के आकाश में बादल छाये रहने का सिलसिला बरकरार रह सकता है, लेकिन फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. अगले पांच दिनों के दौरान दिन और रात का तापमान स्थिर रहेगा.
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिधिमान साहा, आर अश्विन, मो शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव. रिजर्व : शुभमन गिल, हनुमा विहारी, रिषभ पंत.
बांग्लादेश : मोमिनुल हक (कप्तान), इमरूल कायेस, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजूर रहमान, नईम हसन, सैफ हसन, शादमान इस्लाम, तैजुल इस्लाम, अबु जायेद, इबादत हुसैन, मुसद्दक हुसैन सैकत.
घर में एक पारी में सबसे अधिक 400 प्लस रन बनाया है भारत ने
15 भारत
15 ऑस्ट्रेलिया
12 द अफ्रीका
10 इंग्लैंड
विदेश में
15 भारत
12 ऑस्ट्रेलिया
01 द अफ्रीका
10 इंग्लैंड
491 विकेट झटके हैं भारत के गेंदबाजों ने
167 विकेट
तेज गेंदबाज 324
स्पिनर
284 विकेट अश्विन व जडेजा ने झटके हैं
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel