नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी के करीबी सूत्रों के अनुसार इस पूर्व भारतीय कप्तान के बांग्लादेश और भारत के बीच दिन रात्रि टेस्ट मैच में कमेंटरी में पदार्पण करने की संभावना नहीं है.
मेजबान प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने इस ऐतिहासिक मैच में धौनी के कमेंटरी करने के लिये बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन बोर्ड ने अभी जवाब नहीं दिया है. धौनी जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से भारत के लिये नहीं खेले हैं और बीसीसीआई के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं.
इस खिलाड़ी के करीबी सूत्र से जब धौनी के इस मैच में कमेंटरी करने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, धौनी कमेंटरी कर ही नहीं सकता. मौजूदा संविधान के अनुसार धोनी का कमेंटरी करना हितों का टकराव होगा.

