रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी इस समय भारतीय टीम से बाहर अपने गृह नगर रांची में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम की शर्मनाक हार के बाद धौनी क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे हैं. इस दौरान टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के साथ तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने रांची भी आयी, लेकिन धौनी टीम के अपने साथी खिलाडियों से दूरी बनाया और केवल एक दिन मैच देखने पहुंचे. वो भी जब भारतीय टीम ने मैच जीत लिया.
बहरहाल धौनी इस समय अपनेी नयी गाड़ी ‘निस्सान जोंगा’ का जमकर आनंद उठा रहे हैं. कई बार धौनी को रांची की सड़कों पर इसी गाड़ी से घुमते हुए देखा गया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन धौनी इसी गाड़ी के साथ स्टेडियम टीम इंडिया से मिलने के लिए पहुंचे थे.
धौनी ने अपनी इस नयी गाड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में धौनी अपनी ‘निस्सान जोंगा’ की सफाई कर रहे हैं, लेकिन खास बात यह है कि इसमें उनकी लाडली जीवा भी उनकी मदद कर रही हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जीवा स्कूल ड्रेस में है और पापा धौनी की गाड़ी की सफाई करने में मदद कर रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए धौनी ने लिखा है, छोटी मदद हमेशा काम आती है, खासकर जब आपके पास बड़ा वाहन हो.