मैनचेस्टर : ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 185 रनों से हरा कर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉपी अपने पास बरकरार रखी ऑस्ट्रेलिया की ओर से अंतिम विकेट जोश हेजलवुड ने लिया.
उन्होंने क्रेग ओवरटोन को पगबाधा कर इंग्लैंड की दूसरी पारी को 197 रनों पर समेट दिया. पांच मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. ट्रॉफी को अपने पास बनाए रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अब अगला मैच सिर्फ ड्रॉ करना होगा.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने बीबीसी से कहा कि हमने इसे अपने पास बरकरार रखा, हमने इसे जीता नहीं है. क्रिकेट की सबसे पुरानी और लगातार होने वाली श्रृंखला का अंतिम और पांचवा मैच 12 सितंबर को ओवल में खेला जाएगा.