Well done, boys! 👏🏾
India U19 registered a comfortable 60-run win over Pakistan U19 and are now through to the semi-final of #U19AsiaCup Arjun Azad (121) and Tilak Varma (110) hit centuries while Atharva Ankolekar took 3/36 #INDvPAK pic.twitter.com/yWdi9P0cTr
— BCCI (@BCCI) September 7, 2019
Advertisement
अंडर-19 एशिया कपः भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया, दर्ज की लगातार दूसरी जीत
कोलंबो: श्रीलंका में हो रहे अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप ए के मैच में शनिवार को भारत ने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 60 रन से हराया. इसके साध ही भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजी की जमकर धुलाई की. दो बल्लेबाजोंके शतकके बदौलत भारत […]
कोलंबो: श्रीलंका में हो रहे अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप ए के मैच में शनिवार को भारत ने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 60 रन से हराया. इसके साध ही भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजी की जमकर धुलाई की.
दो बल्लेबाजोंके शतकके बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 306 रन का लक्ष्य दिया. जिसे वो हासिल नहीं कर पाई और पूरी टीम 46.4 ओवर में 254 रन बनाकर ढेर हो गई. भारत की तरफ से अर्जुन आजाद और ठाकुर तिलक वर्मा नंबूरी ने शतक जड़ा.
अर्जुन ने जहां 111 गेंद में 121(11 चौके और 4 छक्के) रन बनाए वहीं नंबूरी ने 119 गेंद पर 110 रन की पारी खेली. पाकिस्तानी टीम के लिए कप्तान रोहेल नजीर ने 105 गेंद में 117 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर मोहम्मद हारिस(43) के अलावा और किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला.
भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट अथर्व अनकोलकर ने लिए. उन्होंने तेजी से जीत की ओर बढ़ रहे पाकिस्तान के जल्दी जल्दी तीन विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया. बता दें कि भारत ने अपने पहले मैच में कुवैत को 7 विकेट से हराया था. इस मैच में सलामी बल्लेबाज अर्जुन आजाद ने अर्धशतक जमाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement