Advertisement
T-20 में लसिथ मलिंगा ने रच दिया इतिहास, हैट्रिक समेत 4 गेंदों पर लिए 4 विकेट, ”शतक” किया पूरा
पल्लेकल:श्रीलंका के यॉर्कर किंग 36 वर्षीय लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक नया इतिहास रच दिया. मलिंगा ने टी-20 में पहली बार चार गेंदों पर चार विकेट लिए. इसमें हैट्रिक भी शामिल था. इसके साथ ही टी- 20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरा […]
पल्लेकल:श्रीलंका के यॉर्कर किंग 36 वर्षीय लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक नया इतिहास रच दिया. मलिंगा ने टी-20 में पहली बार चार गेंदों पर चार विकेट लिए. इसमें हैट्रिक भी शामिल था. इसके साथ ही टी- 20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए.
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी- 20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में कॉलिन मुनरो के विकेट के साथ यह उपलब्धि हासिल की. ये टी-20 में उनका 76वां मैच था. वहीं ये दूसरा मौका है जब उन्होंने टी 20 क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लिया. चार गेंद में चार विकेट का कमाल वनडे क्रिकेट में मलिंगा 2007 में दिखा चुके हैं. वो वनडे क्रिकेट के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने चार गेंदों पर चार विकेट लिए थे.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने पांचवीं बार हैट्रिक विकेट लिए. उन्होंने वनडे में ये कमाल तीन बार किया था जबकि टी 20 में दूसरी बार उन्होंने इस कमाल को दोहराया.
मलिंगा ने सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने के मामले में वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया. अकरम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार बार हैट्रिक विकेट लिए थे. इसके साथ ही लसिथ मलिंगा दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
मलिंगा के दम पर श्रीलंका ने बचाई अपनी साख
लसिथ मलिंगा की हैट्रिक के दम पर श्रीलंका ने शुक्रवार को पल्लेकल स्टेडियम में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 37 रनों से हरा कर अपनी लाज बचा ली. श्रीलंका द्वारा रखे गए 126 रनों के सामने कीवी टीम 16 ओवरों में 88 रन ही बना सकी. शुरुआती दो मैच न्यूजीलैंड ने जीता था.
श्रीलंका द्वारा रखे गए 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम को मलिंगा ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कोलिन मुनरो (12) को आउट कर पहला झटका दिया. इसके बाद चौथी गेंद पर हेमिश रदरफोर्ड (0) इसके बाद कोलिन डी ग्रांडहोम को अपना शिकार बनाया और हैट्रिक पूरी की.
ओवर की आखिरी गेंद पर मलिंगा ने रॉस टेलर को आउट कर लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर किवी टीम का स्कोर 15 रनों पर चार विकेट कर दिया.पांचवें ओवर में मलिंगा ने टिम सेइफर्ट (8) को भी पवेलियन भेज दिया. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2016-17 में अपनी पहली हैट्रिक ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement