27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरेबियाई पर भारी पड़े कोहली-भुवनेश्वर, भारत ने 59 रनों से वेस्‍टइंडीज को रौंदा

पोर्ट आफ स्पेन :भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरा वनडे मैच 59 रनों से हरा दिया है. पोर्ट ऑफ स्पेन में हो रहे मैच को वर्षा के कारण कुछ देर के लिए रोक देना पड़ा, जिसके बाद वेस्टइंडीज को 46 ओवरों में 270 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला.लेकिन कैरेबियाई टीम 42 ओवरों में 210 रन बनाकर […]

पोर्ट आफ स्पेन :भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरा वनडे मैच 59 रनों से हरा दिया है. पोर्ट ऑफ स्पेन में हो रहे मैच को वर्षा के कारण कुछ देर के लिए रोक देना पड़ा, जिसके बाद वेस्टइंडीज को 46 ओवरों में 270 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला.लेकिन कैरेबियाई टीम 42 ओवरों में 210 रन बनाकर ही सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से पेसर भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट लिये. जबकि कुलदीप यादव और मो. शमी को 2-2 विकेट मिला. विराट कोहली को उनके शतक के लिए मैन ऑफ द मैच मिला.

इधर, वेस्‍टइंडीज की शुरुआत धीमी रही. 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस गेल 11 के निजी स्कोर पर आउट हो गये. गेल के बाद शाई होप सिर्फ छह रन बनाकर चलते बने. दूसरे सलामी बल्लेबाज इविन लुइस ने पहले शिमरॉन हेटमेयर (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की और इसके बाद निकोलेस पूरन के साथ 56 रन की जोड़े. लेकिन कुलदीप ने जल्‍द ही इन दोनों की जोड़ी तोड़ दी.

कुलदीप ने पहले हेटमेयर को 92 के स्कोर पर आउट किया और फिर लुइस को 148 के कुल स्कोर पर पवेलियन रवाना कर दिया. इसके बाद वेस्टइंडीज टीम संभल नहीं पाई, उसके विकेट गिरते गये, और पूरी टीम 210 के स्‍कोर पर सिमट गई. तीन मैचों की श्रृंखला में या दूसरा मैच था. श्रृंखला का पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. अब तीसरा और अंतिम मैच 14 अगस्त को इसी स्थान पर खेला जाएगा.

वहीं टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान विराट कोहली की रिकार्डों से भरी शतकीय पारी की मदद से सात विकेट पर 279 रन बनाये. कोहली ने 125 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन बनाये. यह वनडे में उनका 42वां शतक था. कोहली ने इस बीच 19वां रन बनाते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत रन का रिकार्ड अपने नाम किया. इससे पहले यह रिकार्ड पाकिस्तान के जावेद मियांदाद (1930) के नाम पर था. कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी 34वीं पारी में 2000 रन भी पूरे करके अपने साथी रोहित का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. कोहली पिछली 11 पारियों का इंतजार खत्म करते हुए 112 गेंदों में अपना सैकड़ा पूरा किया.

वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उनका आठवां और कप्तान के रूप में छठा शतक है जो कि रिकार्ड है. अपनी पारी के दौरान सौरव गांगुली (11363) की रनसंख्या पीछे छोड़ने वाले कोहली ने अपने पसंदीदा कवर ड्राइव से तो हमेशा की तरह रन बटोरे लेकिन उनका सबसे दर्शनीय शॉट जैसन होल्डर पर आगे बढ़कर लगाया गया छक्का था. अय्यर ने मौके का पूरा फायदा उठाया और आत्मविश्वास से भरी पारी खेलकर बहुचर्चित चौथे नंबर पर अपना दावा मजबूत किया क्योंकि ऋषभ पंत (35 गेंदों पर 20) फिर से इस नंबर के साथ न्याय नहीं कर पाये थे.

अय्यर की पारी समर्पण और प्रतिबद्धता का नमूना थी. कोहली को जब दूसरे छोर से एक अदद साथी की तलाश थी तब अय्यर ने वही कमी पूरी की. उन्होंने 49 गेंदों पर अपने करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया. कोहली को आखिर में ब्रेथवेट ने अपनी धीमी गेंद पर गच्चा दिया और भारतीय कप्तान ने लांग आफ पर आसान कैच थमाया जिससे स्कोर चार विकेट पर 226 रन हो गया.

इसके बाद भारतीय टीम बाकी बचे 8.3 ओवर में 53 रन ही जोड़ पायी और इस बीच उसने तीन विकेट भी गंवाये. बीच में बारिश के व्यवधान के बाद जब खेल फिर शुरू हुआ तो अय्यर पर तेजी रन बनाने का दबाव दिखा और इसी प्रयास में उन्होंने होल्डर की गेंद के लाइन में आये बिना अपना विकेट गंवाया. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. भारत ने डेथ ओवरों में केदार जाधव (16) और भुवनेश्वर कुमार (एक) के भी विकेट गंवाये. रविंद्र जडेजा 16 और मोहम्मद शमी तीन रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले धवन की खराब फार्म और बायें हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने खराब प्रदर्शन जारी रहा.

पारी के पहले ओवर में शेल्डन कोटरेल की गुडलेंथ गेंद लेकर उनके पैड से टकरायी लेकिन अंपायर निजेल लोंग ने उसे ठुकरा दिया. वेस्टइंडीज ने रिव्यू लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. रोहित शुरू से रन बनाने के लिये जूझते रहे.

ऐसे में उनका धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज की हवा में लहरा दी जिसे निकोलस पूरण ने दौड़ लगाकर कैच में बदला. पंत क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बावजूद ब्रेथवेट की गेंद पर बोल्ड हो गये.

टीमें इस प्रकार

भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्‍तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और के खलील अहमद.

वेस्‍टइंडीज : क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेट कीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर (कप्‍तान), कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन बोटरेल और ओशन थॉमस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें