21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी के कुनबे में शामिल हुई नयी ”ग्रैंड चेरोके”, साक्षी ने शेयर की नयी कार की फोटो

रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी बाइक्स और कारों के शौकीन हैं और उनका यह शौक किसी से छिपा नहीं है. उन्हें अपनी बाइक्स व कारों से बहुत प्यार है और वह इनका ख्याल अपने बच्चों की तरह रखते हैं. उन्हें कई बार अपनी बाइक्स को खुद ही रिपेयर करते भी […]

रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी बाइक्स और कारों के शौकीन हैं और उनका यह शौक किसी से छिपा नहीं है. उन्हें अपनी बाइक्स व कारों से बहुत प्यार है और वह इनका ख्याल अपने बच्चों की तरह रखते हैं. उन्हें कई बार अपनी बाइक्स को खुद ही रिपेयर करते भी देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर भी धौनी का बाइक प्रेम आये दिन दिखता रहता है. इसके लिए उन्होंने अपने रांची स्थित घर में ही गैराज भी बनवा रखा है, जिसमें वह अपनी बाइकों व कारों का कलेक्शन रखते हैं.

अब धौनी के इस कुनबे में एक नयी कार ने दस्तक दी है. इसकी फोटो उनकी पत्नी साक्षी धौनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. साक्षी ने पति धौनी को टैग करते हुए अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है : रेड बीस्ट… तुम्हारा घर में स्वागत है. माही तुम्हारा खिलौना आखिरकार यहां आ गया.
रियली मिसिंग यू. साक्षी धौनी ने लाल रंग की जिस कार की फोटो शेयर की है, वह ‘जीप’ कंपनी की ‘ग्रैंड चेरोके’ एसयूवी है. इसकी भारत में एक्स शो रूम कीमत 1.07 करोड़ रुपये है. इससे पहले धौनी करोड़ रुपये की हमर भी खरीद चुके हैं.
धौनी की कार और बाइक्स कलेक्शन
हमर एच2, ऑडी क्यू, पजेरो, लैंड रोवर, जीएमसी सिएरा, एक्स 132 हेलकैट, हार्ले डेविडसन, कावासाकी निंजा, बीएसए गोल्डसन, नॉर्टन विंटेज, सुजुकी शोगन, डुकाटी 1058, यामाहा आरएक्स 100.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें