17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली-रोहित शर्मा के बीच मतभेद की खबरों को सीओए प्रमुख विनोद राय ने खारिज किया

नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा के बीच मतभेद की अटकलबाजियों के बीच प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने मीडिया में आयी इस तरह की रिपोर्टों को खारिज कर दिया. रिपोर्टों के अनुसार भारत की विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद कोहली और […]

नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा के बीच मतभेद की अटकलबाजियों के बीच प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने मीडिया में आयी इस तरह की रिपोर्टों को खारिज कर दिया. रिपोर्टों के अनुसार भारत की विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद कोहली और रोहित में ठन गयी थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है कि इन दोनों के बीच मतभेद चल रहे हैं. ऐसी भी रिपोर्ट आयी थी कि बोर्ड प्रत्येक प्रारूप के लिए अलग- अलग कप्तान रखकर रोहित को सीमित ओवरों ओर कोहली को टेस्ट कप्तानी सौंपने पर विचार कर रहा है.

बीसीसीआई अधिकारियों ने हालांकि इसका भी खंडन किया.राय से जब पूछा गया कि क्या भारत के दोनों चोटी के बल्लेबाजों के बीच मतभेद चल रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘ये सारी कहानियां आप लोगों ने गढ़ी हैं.’ कोहली या रोहित ने अब तक इस पर टिप्पणी नहीं की है.विश्व कप में रोहित शानदार फार्म में थे और उन्होंने पांच शतक जमाये थे जबकि कोहली ने पांच अर्धशतक लगाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें