12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय टीम के कप्तान कोहली को परेशानी नहीं हो, रवि शास्त्री बने रह सकते हैं मुख्य कोच

भारतीय कोच शास्त्री और उनकी टीम ने दोबारा आवेदन देने की जतायी इच्छा नयी दिल्ली : भारतीय टीम के वर्तमान कोच रवि शास्त्री ने फिर मुख्य कोच पद पर दावा जताने के संकेत दिये हैं. बीसीसीआइ की अधिकारी की माने तो कोहली के लिए शास्त्री को फिर से भारतीय टीम का कोच बनाया जा सकता […]

भारतीय कोच शास्त्री और उनकी टीम ने दोबारा आवेदन देने की जतायी इच्छा
नयी दिल्ली : भारतीय टीम के वर्तमान कोच रवि शास्त्री ने फिर मुख्य कोच पद पर दावा जताने के संकेत दिये हैं. बीसीसीआइ की अधिकारी की माने तो कोहली के लिए शास्त्री को फिर से भारतीय टीम का कोच बनाया जा सकता है.

शास्त्री का कोच के तौर पर कार्यकाल विश्व कप के बाद ही खत्म हो रहा था, लेकिन उनके कार्यकाल को 45 दिन के लिए बढ़ा दिया गया और कैरेबियाई दौरे पर वो ही टीम के मुख्य कोच रहेंगे. वैसे टीम इंडिया के कोच व सपोर्ट स्टाफ के लिए प्रशासकों की समिति ने नये आवेदन मंगवाये हैं और कुछ ही दिनों में नयी नियुक्तियों के लिए प्रक्रिया भी शूरू कर दी जायेगी.

बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि टीम में निरंतरता बनाये रखना महत्वपूर्ण था, क्योंकि कोच के बदलाव का मतलब ये हो सकता है कि नये कोच खिलाड़ियों को अपने हिसाब से ढालने की कोशिश करेंगे. यानी कोच के बदलने से टीम के समीकरण को बिगाड़ने वाली बात हो सकती है. अगर इस वक्त कोच को बदला गया, तो टीम के अगले पांच वर्षों की योजना और रणनीति में बदलाव होगा. वर्ष 2020 टी-20 विश्व कप के दौरान परेशानी हो सकती है.
15 अगस्त तक तय हो जायेगा कोच का नाम
बोर्ड ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि मुख्य कोच और सपोर्ट स्टाफ के चयन की प्रक्रिया 15 अगस्त तक निबटा ली जायेगी. यही नहीं दो को छोड़कर शास्त्री की पूरी टीम एक बार फिर से सपोर्ट स्टाफ के लिए दावा जतायेगी. इनमें शास्त्री के खास और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के अलावा बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ भी शामिल हैं. तीस जुलाई कोच और सपोर्ट स्टाफ के आवेदन की अंतिम तिथि है.
स्काइप व वीडियो कांफ्रेंसिंग से इंटरव्यू
आये हुए आवेदनों की छानबीन की जायेगी. योग्य उम्मीदवारों का सीएसी के समक्ष इंटरव्यू दो से तीन दिन के अंदर कराने की योजना है. ये सभी इंटरव्यू खुद सामने पेश होकर या फिर स्काइप, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किये जायेंगे.
टॉम मूडी सहित ये जता सकते हैं दावा
मुख्य कोच के लिए कई नामी दिग्गज दावा जता सकते हैं. इनमें सबसे प्रमुख सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी प्रमुख हैं. बल्लेबाजी कोच के लिए प्रवीण आमरे की ओर से भी दावा जताने की बात सामने आई है, फील्डिंग कोच के लिए जोंटी रोड्स भी आवेदन किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel